Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उच्च हिमालयी मिलम चौकी के आइटीबीपी जवानों का बर्फबारी ने रोका रास्ता nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Dec 2019 09:25 AM (IST)

    उच्च हिमालय में भारी बर्फवारी के चलते आइटीबीपी के जवान और पोर्टर निचले इलाकों की ओर नहीं आ पा रहे हैं। बीमार आइटीबीपी निरीक्षक को हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ लाया गया।

    उच्च हिमालयी मिलम चौकी के आइटीबीपी जवानों का बर्फबारी ने रोका रास्ता nainital news

    पिथौरागढ़, जेएनएन : उच्च हिमालय में भारी बर्फवारी के चलते आइटीबीपी के जवान और पोर्टर निचले इलाकों की ओर नहीं आ पा रहे हैं। वहीं बीमार आइटीबीपी निरीक्षक को हेलीकॉप्टर से बुधवार को पिथौरागढ़ लाया गया।

    आइटीबीपी के अनुसार बल के जवान फंसे नहीं हैं। मिलम चौकी इस मौसम में लिलम में शिफ्ट की जाती है। शिफ्ट के दौरान 30 जवान और पोर्टर रास्ते में पडऩे वाली रिलकोट और बुगडियार की चौकियों में हैं। बुधवार को जवानों को लिलम तक पहुंचने के लिए मार्ग से बर्फ खुद हटाने के निर्देश भी दे दिए गए। जिसके बाद बुगडियार से लिलम के बीच 16 किमी मार्ग में से चार किमी की बर्फ हटा भी ली गई है। आइटीबीपी के मुताबिक यदि स्थिति में सुधार नहीं आया तो फिर हेलीकॉप्टर से जवानों को नीचे लाया जाएगा। जवान और पोटर्स अपनी चौकियों में हैं। वहां पर उन्हें सारी सुविधाएं होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं 14वीं वाहिनी आइटीबीपी जाजरदेवल के मिलम चौकी में बीमार आइटीबीपी के निरीक्षक रूपराम निवासी मेरठ (उप्र) को बुधवार को हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ स्थित सेना के अस्पताल में लाया गया। निरीक्षक को हार्ट संबंधी दिक्कत थी। उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो गया।  

    यह भी पढ़ें : उच्च हिमालय में फंसे दस ग्रामीण जान हथेली में डाल धारचूला पहुंंचे 

    यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने चैंपियन की याचिका खारिज की, गिरफ्तारी का रास्‍ता साफ