Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हाईकोर्ट ने चैंपियन की याचिका खारिज की, गिरफ्तारी का रास्‍ता साफ nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Dec 2019 11:06 AM (IST)

    हरिद्वार जिले के खानपुर के चर्चित विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाईकोर्ट ने विधायक चैम्पियन की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्‍कार कर दिया।

    हाईकोर्ट ने चैंपियन की याचिका खारिज की, गिरफ्तारी का रास्‍ता साफ nainital news

    नैनीताल, जेएनएन : हरिद्वार जिले के खानपुर के चर्चित विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाईकोर्ट ने विधायक चैम्पियन की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्‍कार करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत के आदेश के बाद चैम्पियन की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल चैम्पियन व झबरेड़ा सीट के विधायक देशराज कर्णवाल के बीच लंबे समय से सियासी लड़ाई चल रही है। देशराज के जाति प्रमाण पत्र मामले को लेकर चैम्पियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विधायक देशराज ने 12 दिसंबर को चैम्पियन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। आरोप लगाया कि चैम्पियन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें व उनके परिवार को सार्वजनिक रूप से गाली देने के साथ ही जाति के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की। पुलिस ने इस मामले में चैम्पियन के खिलाफ एससीएसटी एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। इस प्राथमिकी को निरस्त करने व गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए चैम्पियन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद चैम्पियन की याचिका खारिज कर दी।

    यह भी पढ़ें : सांसद अजय भट्ट ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बाेले- बिगड़ गया उनका मानसिक संतुलन

    यह भी पढ़ें : पत्‍नी से विवाद मामले में हाइकोर्ट के आदेश पर हरिद्वार बाटमाप इंस्पेक्टर गिरफ्तार