Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमा एजेंट ने वाहन स्वामी से ठगे दो लाख 30 हजार, मुकदमा दर्ज NAINITAL CRIME

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2019 11:45 AM (IST)

    व्यवसायी ने छह वाहनों की बीमा पालिसी करने के लिए दो लाख 30 हजार 214 रुपये लालकुआं के डोकरी फाइनेंस सर्विस को देने के बावजूद पालिसी न कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

    बीमा एजेंट ने वाहन स्वामी से ठगे दो लाख 30 हजार, मुकदमा दर्ज NAINITAL CRIME

    लालकुआं (ऊधमसिंहनगर) जेएनएन : नगर में बीमा पालिसी के नाम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। हल्दूचौड़ के परमा गांव निवासी खनन व्यवसायी ने छह वाहनों की बीमा पालिसी करने के लिए दो लाख 30 हजार 214 रुपये लालकुआं के डोकरी फाइनेंस सर्विस को देने के बावजूद पालिसी न कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली पहुंचे हल्दूचौड़ परमा निवासी हीरालाल मिश्रा ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने नवंबर 2018 में छह गाडिय़ों का बीमा करने के लिए डेकरी फाइनेंस सर्विस लालकुआं को दो लाख 30 हजार 214 रुपये दिए जोकि बाकायदा चेक द्वारा भुगतान किए गए। कंपनी के प्रबंधक आदित्य नाहटा द्वारा तमाम भुगतान की उसे रसीद भी दी गई। तहरीर में हीरालाल ने बताया कि जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा नया मोटर वाहन कानून लागू किया तो उसने बीमे के संबंध में बीमा कंपनी में जानकारी प्राप्त की। जिस पर पता चला कि एजेंट ने उसके वाहनों का मात्र 11 हजार 616 रुपये का ही बीमा किया है। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि इतने रुपये की पालिसी में वाहन सिर्फ  स्टोन क्रशर के अंदर ही चल सकते हैं। जबकि उनकी गाड़ी किच्छा, रुद्रपुर व अन्य स्थानों में भी जाती है। उन्होंने कहा कि आदित्य नाहटा द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी की गई है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस पर पुलिस ने डोकरी फाइनेंस  सर्विस के प्रबंधक आदित्य नाहटा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय का कहना है कि पुलिस तत्परता के साथ मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएगी। 

    यह भी पढ़ें : सेब मांगने पर युवक को घोंपा चाकू, उपचार का खर्च उठाने व जुर्माने की बात पर निपटा मामला

    यह भी पढ़ें : अवैध वसूली के खिलाफ भीमताल में सड़क पर दिखा गुस्सा, तीन पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

    comedy show banner
    comedy show banner