Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेब मांगने पर युवक को घोंपा चाकू, उपचार का खर्च उठाने व जुर्माने की बात पर निपटा मामला

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2019 07:51 AM (IST)

    युवा पीढ़ी अब जरा सी बात पर संयम खोती जा रही है। शहर के मल्लीताल में सेब मांगने के दौरान मजाक करने पर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू घोंप दिया।

    सेब मांगने पर युवक को घोंपा चाकू, उपचार का खर्च उठाने व जुर्माने की बात पर निपटा मामला

    नैनीताल, जेएनएन : युवा पीढ़ी अब जरा सी बात पर संयम खोती जा रही है। शहर के मल्लीताल में सेब मांगने के दौरान मजाक करने पर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार कराया। कोतवाली मेें चाकू घोंपने वाले युवक ने उपचार का खर्च वहन करने व जुर्माना दिए जाने का लिखित माफीनामा देने पर मामला निपट गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टाफ हाउस मल्लीताल निवासी धनीराम बाजार में जूते की दुकान में काम करता है। शनिवार देर शाम धनीराम ने बड़ा बाजार मेें ही टेलरिंग का काम करने वाले अनिल को सेब काटते देखा तो मांग भी लिया। इसी दौरान मजाक में छीनाझपटी का माहौल बन गया तभी टेलरिंग करने वाले ने धनीराम पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल धनीराम को लोगों ने बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद रविवार को धनीराम ने कोतवाल में एसआइ दीपक बिष्ट को आपबीती बताई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी तो तभी आरोपित युवक ने उपचार का खर्च उठाने व जुर्माना दिए जाने का लिखित माफीनामा दिया। जिसके बाद घायल को हल्द्वानी ले जाने की तैयारी की गई।