Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध वसूली के खिलाफ भीमताल में सड़क पर दिखा गुस्सा, तीन पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2019 08:08 AM (IST)

    मुक्तेश्वर पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम जनता रविवार को सड़क पर उतर आई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

    अवैध वसूली के खिलाफ भीमताल में सड़क पर दिखा गुस्सा, तीन पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

    भीमताल, जेएनएन : मुक्तेश्वर पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम जनता रविवार को सड़क पर उतर आई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विधायक राम सिंह कैड़ा भी जनता के समर्थन में पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। मामले को तूल पकड़ते देख एक एसआइ और दो पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरना-प्रदर्शन करने वाल स्थानीय दुकानदार, टैक्सी संचालक, होटल स्वामी मुक्तेश्वर थाने में तैनात एसआइ कुंदन रौतेला और सिपाही गुरजंट सिंह व नवीन आर्य पर आम जनता और व्यापारियों से अवैध वसूली का आरोप लगा रहे थे। स्थानीय जनता ने बताया कि इन पुलिस कर्मियों द्वारा रोज अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने अवैध वसूली में लिप्त पुलिस कर्मियों को शीघ्र थाने से हटाने की मांग की। इनका कहना था कि पूर्व में उच्चाधिकारियों को इस संबंध में बताया जा रहा है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। प्रदर्शनकारियों ने रामगढ़-मुक्तेश्वर मार्ग पर जाम लगा दिया और भटेलिया में धरना शुरू कर दिया। इस दौरान विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी पहुंचकर धरना दे दिया। आनन-फानन में सीओ भवाली आरएस नबियाल व एसडीएम धारी विजयनाथ शुक्ल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात कर एसआइ और दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। तब जाकर गुस्सा शांत हुआ। वहीं आरएस नबियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी, भवाली ने बताया कि अवैध वसूली की शिकायत और विधायक के अनुरोध पर तीनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।