मोदी ने खुद को ईमानदार साबित करने के लिए की नोटबंदी: इंदिरा हृदयेश
नोटबंदी पर वित्तमंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश ने नोटबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कालेधन को वापस लाने के लिए की गई घोषणा में वह पूरी तरह फेल रहे।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: नोटबंदी पर वित्तमंत्री डॉ. इंदिरा हृदयेश ने नोटबंदी पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कालेधन को वापस लाने के लिए की गई घोषणा में वह पूरी तरह फेल रहे। इससे बचने और मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए नोटबंदी का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आमजन परेशान हैं। लोग रोज बैंक और एटीएम की लाइनों में खड़े हो रहे हैं। अमित शाह की रैली से पहले नहर में नोट बहाने को उन्होंने भाजपा का स्टंट बताया।
पढ़ें: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण 30 अप्रैल तक
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने आरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दमुआढूंगा गांव को राजस्वग्राम बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार लंबे समय से इस पर विचार कर रही थी।
पढ़ें: पांच हजार से ज्यादा शिक्षा प्रेरकों को हरीश सरकार का तोहफा
उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि लोगों को वर्ष 2000 के सर्किल रेट पर रजिस्ट्री की जाएगी। जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें रजिस्ट्री शुल्क में छूट के साथ ही छह किश्तों में राशि जमा कराने की सुविधा दी जाएगी।
पढ़ें: मेरे खिलाफ ऐसी बातें हो रही हैं, जो राजनीति शब्दकोष में नहीं: सीएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।