Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बनाने के लिए जमा किए 2.20 लाख आग से हुए राख

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 06:00 AM (IST)

    जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा स्थित झोपड़ी में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। यहां एक व्यक्ति ने मकान बनाने के लिए 2.20 लाख रखे थे, वे भी आग की भेंट चढ़ गए।

    घर बनाने के लिए जमा किए 2.20 लाख आग से हुए राख

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: जवाहर ज्योति दमुवाढुंगा स्थित झोपड़ी में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। झोपड़ी मालिक ने घर बनाने के लिए 2.20 लाख रुपये रखे थे, वे भी आग की भेंट चढ़ गए। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमुवाढुंगा में झोपड़ी बनाकर रहने वाला धर्मेंद्र मौर्या माली का काम करता है। उसके साथ छोटा भाई किशन पाल का परिवार भी रहता था। किशन भी माली का काम करता है।

    यह भी पढ़ें: शॉर्ट सर्किट से दो मकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

    आज दोनों भाई काम पर गये थे, जबकि धर्मेंद्र के दोनों बच्चे स्कूल में थे। उनकी पत्नी किराये का मकान ढूंढने गई थी। दोपहर करीब एक बजे अचानक उनकी झोपड़ी में आग लग गई। आसपास के लोगो के देखने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

    यह भी पढ़ें: बागनाथ मंदिर के भंडार कक्ष में लगी आग, अफरा-तफरी

    पड़ोसियों ने अपने घरों से पानी लेकर आग बुझाने के प्रयास किया। काफी कोशिश के बाद भी झोपड़ी और उसमें रखे सामान और नकदी नहीं बच पाई। धर्मेंद्र ने बताया कि वह झोपड़ी की जगह पर मकान बनाने वाला था। इसके लिए उसने 1.40 लाख और भाई ने 80 हजार रुपये रखे थे। यह रकम भी जलकर राख हो गई।

    यह भी पढ़ें: आग लगने से दुकान में छह लाख का सामान राख

    इसके अलावा दो बेड, कूलर, पंखे, टीवी, घास काटने की मशीन, 2 सिलेंडर, फ्रीज, कपडे़, बिस्तर के अलावा राशन तक जल गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक सिलेंडर, टीवी और फ्रीज के फटने से हुए धमाकों से लोग आग बुझाने के लिए काफी समय तक आगे नहीं बढ़ पाए।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार के टिहरी हाउस की दुकानों में लगी आग, अफरा-तफरी