Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani News: हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना, पति-पत्नी ने की आत्महत्या

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 12:15 PM (IST)

    हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में एक दुखद घटना सामने आई है। रमेश दुमका (65 वर्ष) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50 वर्ष) ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। रमेश दुमक ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हल्दूचौड़ (हल्‍द्वानी) । हल्दूचौड़ मुख्य बाजार से जुड़ी एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी दुमका ट्रेडर्स के स्वामी रमेश दुमका (65 वर्ष) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50 वर्ष) ने मंगलवार देर रात अपने ही घर के प्रथम तल में बने कमरों में आत्महत्या कर ली। स्वजन ने सुबह देखा तो दोनों अलग अलग कमरे में पंखे में लटके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि रमेश दुमका लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से परेशान थे। मानसिक दबाव बढ़ने के कारण दंपती ने यह कदम उठाया होगा, हालांकि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
    घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

    घर में मातम पसरा है और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग और व्यापारी संगठन गहरे सदमे में हैं, क्योंकि दुमका दंपती क्षेत्र में अपनी सरलता और व्यवहार के लिए जाने जाते थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Blast: देर रात तक पूछताछ के बाद नैनीताल में सुबह गतिविधियां सामान्य, मौलाना ने मस्जिद में करवाई अजान

    यह भी पढ़ें- जीबी पंत संस्थान घुड़दौड़ी में खुलेगा उत्तराखंड का पहला Gen Z डाकघर, क्‍या होगा खास?

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।