Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खास डिवाइस से कार का लॉक खोलकर वाहन चुराने वाले हाईटेक चोर गिरफ्तार, कार भी हुई बरामद

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 23 Nov 2019 05:12 PM (IST)

    बाजपुर से चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। खास डिवाइस से वाहन का लॉक तोड़कर हाईटेक चोर गाड़ी ले उड़ते थे। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    खास डिवाइस से कार का लॉक खोलकर वाहन चुराने वाले हाईटेक चोर गिरफ्तार, कार भी हुई बरामद

    बाजपुर (ऊधमसिंहनगर), जेएनएन : मेडिकल स्टोर के सामने से चोरी गई कार को पुलिस ने उप्र के शाहजहांपुर-बरेली बॉर्डर क्षेत्र से बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद बरामद कर लिया है। साथ ही उप्र पुलिस की मदद से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी एक अन्य वरना कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर डॉ. जगदीश चंद ने बताया कि 20-21 नवंबर की रात रामराज रोड स्थित जोगी मेडिकल के बाहर खड़ी वरना कार चोरी हो गई थी। घटना के तत्काल बाद चौकीदार ने पुलिस व कार स्वामी को जानकारी दे। साथ ही एक संदिग्ध लग्जरी वरना कार का नंबर भी उपलब्ध करा दिया। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने चोरों का पीछा किया जिसमें सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई तो संदिग्ध कार सवारों की लोकेशन राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर गदरपुर क्षेत्र में आई। जब टीम किच्छा टोल प्लाजा पहुंची तब तक चोर उप्र की तरफ बढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने बरेली उप्र की पुलिस को जानकारी देकर मदद मांगी। बरेली पुलिस की मदद से कोतवाली पुलिस ने शाहजहांपुर-बरेली सीमा क्षेत्र से गुजर रही लग्जरी कार को रोका तो उसमें सवार एक बदमाश पहले ही कूद कर फरार हो गया, जबकि दूसरी कार में सवार बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में लेकर एक चोर को गिरफ्तार कर लिया।

    पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम कुलदीप सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी हाउस नंबर-270 ग्राम झगोला थाना अलीपुर दिल्ली-36 हाल निवासी किरायेदार सेक्टर-28 रोहणी दिल्ली तथा अपने फरार साथी का नाम लखविंदर सिंह पुत्र रांझा सिंह निवासी खाजूवाला बीकानेर राजस्थान बताया। एएसपी ने बताया कि इस मामले में चौकीदार दीपक बहादुर निवासी नेपाल की मुस्तैदी व दोराहा चौकी इंचार्ज अनिल जोशी एवं एसआइ दिनेश भट्ट की बेहतरीन कार्यशैली से हाईटेक वाहन चोरों को पकड़ा गया है। यह हाईटेक गिरोह है, जो खास डिवाइस की मदद से कार का शीशा तोड़कर उसका लॉक खोल लेते हैं और वाहन को चोरी कर ले जाते हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500, एएसपी ने टीम को 1500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा चौकीदार दीपक बहादुर को भी एएसपी डॉ.जगदीश चंद्र व सीओ दीपशिखा अग्रवाल की तरफ से व्यक्तिगत तौर पर 500-500 रुपये की सम्मान राशि देने की बात कही है।

    क्या था मामला

    रामराज रोड स्थित सरकारी अस्पताल के निकट जोगी मेडिकल स्टोर के बाहर डॉ. लव शर्मा पुत्र जोगेश चंद शर्मा की वरना कार खड़ी थी। 20-21 नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे चोर चुरा ले गए। चौकीदार दीपक बहादुर निवासी नेपाल द्वारा कार चोरी की सूचना कार मालिक को दी गई थी।

    यह भी पढ़ें : फर्जी सोसाइटी खोलकर धोखाधड़ी करने वाला शाखा प्रबंधक हल्द्वानी से गिरफ्तार