Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट ने डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य सरकार से मांगा जवाब

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 04:00 AM (IST)

    राज्य में डेंगू फैलने से रोकने व उपचार में सरकारी लापरवाही का मामला जनहित याचिका के रूप में हाई कोर्ट पहुंच गया। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से एक माह क ...और पढ़ें

    Hero Image

    नैनीताल, [जेएनएन]: राज्य में डेंगू फैलने से रोकने व उपचार में सरकारी लापरवाही का मामला जनहित याचिका के रूप में हाई कोर्ट पहुंच गया। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए एक माह के भीतर जवाब देने को कहा है।
    इन दिनों राज्य के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप है। एक हजार से अधिक लोगों को डेंगू की पुष्टि भी हो चुकी है। इसके बावजूद यह रोग थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि सरकारी अमला डेंगू के बचाव के लिए पर्याप्त उपाय के दावे कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-कांग्रेस सरकार के दो वरिष्ठ नेताओं पर भी डेंगू का हमला
    देहरादून जिला कोर्ट के अधिवक्ता रोहित ध्यानी ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि राज्य के देहरादून समेत अन्य शहरों में डेंगू से तमाम लोग ग्रसित हैं। सरकारी अस्पतालों में उपचार नहीं मिल रहा। दून में गंदगी की वजह से अधिक हालात खराब हुए हैं।

    पढ़ें:-डेंगू की आड़ में जनता को ठग रहे निजी अस्पताल
    इस पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसफ व न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर एक माह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए।

    पढ़ें:-एक तरफ डेंगू का हाहाकार, दूसरी तरफ एलाइजा किट की खरीद में खेल

    पढ़ें-हरिद्वार में नहीं थम रहा डेंगू, सामने आए 16 नए मरीज