Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदा ने कहा, पिथौरागढ़ उपचुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का जनता के पास मौका

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Nov 2019 12:24 PM (IST)

    भाजपा शासन में सीमांत जिला पिथौरागढ़ में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। जिस कारण यहां की जनता भाजपा सरकार से आहत है।

    हरदा ने कहा, पिथौरागढ़ उपचुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का जनता के पास मौका

    पिथौरागढ़, जेएनएन : भाजपा शासन में सीमांत जिला पिथौरागढ़ में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। जिस कारण यहां की जनता भाजपा सरकार से आहत है। जनता के पास आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने का अच्छा मौका है। यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरू वार को विधानसभा क्षेत्र धारचूला के विधायक हरीश धामी के तिलढुकरी स्थित आवास में पत्रकारों से वार्ता के दौरान हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा का अब तक का पौने तीन साल का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है। सीमांत जिले में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में पिथौरागढ़ में महत्वाकांक्षी आंवलाघाट पेयजल योजना, मल्टी स्टोरी पार्किंग, हवाई सेवा, तहसील भवन, नर्सिंग कॉलेज, बेस हॉस्पिटल, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सीवर लाइन समेत डेढ़ दर्जन से अधिक योजनाएं स्वीकृत की थीं, मगर पिथौरागढ़ की जनता का यह दुर्भाग्य है कि वर्तमान की भाजपा सरकार इन योजनाओं को अभी तक अमलीजामा नहीं पहना सकी है।

    रावत ने आगे कहा कि भाजपा सरकार मुनस्यारी में कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत किए गए देश के महान सर्वेयर पं. नैन सिंह रावत पर्वतारोहण संस्थान के प्रति भी उदासीन बनी हुई है। पिथौरागढ़ की जनता 25 नवंबर को भाजपा सरकार को उसके किए का फल देकर पूरे प्रदेश में आदर्श उदाहरण पेश करेगी। पत्रकार वार्ता में विधायक हरीश धामी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता खीमराज जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, प्रदीप पाल, मनोज ओझा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें : विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी गई सुविधाओं पर आएगा नया विधेयक 

    यह भी पढ़ें : बागेश्वर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मामला हाई कोर्ट पहुंचा

    comedy show banner
    comedy show banner