प्लीज! मेरे पापा को घर ले आएं, गिनी में फंसे पापा को घर लाने के लिए PM व CM से मदद मांग रहा हल्द्वानी का बेटा
बुधवार को सौरभ ने अंतिम बार स्वजन से फोन पर बात की थी। बताया कि उन्हें नाइजीरिया को सौंपा जा रहा है। इसके बाद से उनका नंबर बंद है। स्वजन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रशासन व विधायक डा. मोहन बिष्ट ने मदद की गुहार लगा चुके हैं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : तीन महीने से अफ्रीकी देश गिनी में फंसे गौलापार निवासी सौरभ स्वार (Saurabh Swar) अब भी वहां से मुक्त नहीं हो सके हैं। ऐसे में उनके स्वजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। अब सौरभ के ढाई साल के बेटे शिवांश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है। इसका फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथ जोड़कर शिवांश पापा को घर लाने के लिए मदद मांग रहा है।
तीन महीने से गिनी में हैं कैद
गौलापार के सौरभ स्वार ओएसएम फ्लीट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई के कर्मचारी हैं और एमटी हीरोट ईडन शिप में काम करते हैं। आठ अगस्त को सौरभ व देहरादून के तनुज मेहता समेत 26 नाविक जहाज से कच्चा तेल भरने के लिए नाइजीरिया के एकेपीओ टर्मिनल पहुंचे थे। 14 अगस्त से उन्हें कथित तेल चोरी के आरोप में अफ्रीकी देश गिनी की नौसेना ने पकड़ लिया था। तब से तीन महीने बीत चुके, सभी 26 नाविकों को कैद कर रखा गया है।
नहीं हो पा रहा संपर्क
बीते बुधवार को सौरभ ने अंतिम बार स्वजन से फोन पर बात की थी। बताया कि उन्हें नाइजीरिया को सौंपा जा रहा है। इसके बाद से उनका नंबर बंद है। स्वजन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रशासन व विधायक डा. मोहन बिष्ट ने मदद की गुहार लगा चुके हैं। इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर उनके ढाई साल के बेटे का पीएम व सीएम से मदद मांगते फोटो व वीडियो वायरल हो रहा है। सौरभ के छोटे भाई लक्की स्वार के अनुसार सोमवार को भी भाई का नंबर बंद था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।