Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haldwani Missing Student: हल्द्वानी से लापता छात्र का चल गया पता, इस हाल में दिल्‍ली में मिला

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 03:06 PM (IST)

    Haldwani Missing Student Case उत्‍तराखंड के हल्द्वानी के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस और एसओजी की तलाश के बाद उसे दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि छात्र ने खुद अपनी स्कूटी और किताबें जलाई थीं। आज उसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    Haldwani Missing Student: हल्द्वानी से लापता डीपीएस का छात्र दिल्ली में मिला। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Haldwani Missing Student: शहर के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का छात्र 20 मार्च को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। छात्र की स्कूटी व कापी-किताबें गोरापड़ाव बाईपास के जंगल में जली मिली थी। तब से पुलिस व एसओजी उसकी तलाश कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा छात्र

    शनिवार देर रात पुलिस ने छात्र को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र ने स्कूटी व किताबें खुद फूंकी। छात्र को आज स्वजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड की शिवनगरी में हर साल Panchkosi Yatra का आयोजन, मिलता है 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा का पुण्य

    यथार्थ की चल रही हैं परीक्षाएं

    टीपीनगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी महादेव एनक्लेब वार्ड नंबर 56 निवासी योगेश मिश्रा शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं। उनका 15 वर्षीय इकलौता बेटा यथार्थ मिश्रा दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में कक्षा नवीं का छात्र है। यथार्थ की परीक्षाएं चल रही हैं।

    जागरण आर्काइव।

    छात्र के घर नहीं पहुंचने पर पुलिस को दी सूचना

    गुरुवार को छात्र घर से स्कूल के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। घर नहीं पहुंचने पर स्वजन को चिंता हुई और अपने स्तर से तलाशी शुरू कर दी। पुलिस को सूचना दी गई।

    यह भी पढ़ें- Nainital में सैलानियों की भारी भीड़, पार्किंग पैक- सड़कें जाम; होटल-गेस्ट हाउसों ने बढ़ाए कमरों के दाम

    जंगल के किनारे जली मिली थीं छात्र की स्कूटी और किताबें

    पुलिस ने कंट्रोल रूम में लगे फुटेज खंगाले। जिसमें छात्र गोरापड़ाव बाईपास के जंगल की ओर जाता दिखा। देर रात स्वजन और पुलिस इस क्षेत्र में पहुंची तो जंगल के किनारे छात्र की स्कूटी और कापी किताबें जली मिली थीं। जंगल की खाक छानने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के मदद से छात्र की तलाश शुरू की।

    दिल्ली से बरामद कर लिया गया छात्र

    कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि छात्र को शनिवार देर रात दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। वह पापा की डांट से नाराज होकर घर से भागा था। स्वजन व पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अपनी स्कूटी जलाई। घर से भागने से पहले छात्र ने अपनी मां के फोन पे से अपने अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर लिए थे।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के CM Dhami की फ‍िटनेस ने बनाया फैन, युवाओं के बीच पहुंच लगाए पुश-अप्स; देखते रह गए लोग