Haldwani: प्यार के खातिर अफसाना बन गई थी आस्था, पति ने ही उतारा मौत के घाट; छिपने को प्लास्टिक की बोतल बेचकर किया गुजारा
Afsana Murder Case पति ने अवैध संबंध के शक में अफसाना की गला घोंटकर हत्या की थी। वारदात के बाद वह बच्चियों को लेकर मथुरा पहुंच गया था और रेलवे स्टेशन पर रहने लगा। रुद्रपुर के सुभाष कालोनी में रहने वाले सौरभ राज ने आठ साल पहले अफसाना उर्फ आस्था से प्रेम विवाह किया था। दोनों ही मजदूरी करते थे।

अफसाना उर्फ आस्था से किया था प्रेम विवाह
बच्चों को आइस्क्रीम व खाना खिलाने को बेचा मोबाइल
जब प्रेमपाल ने पुलिस को छकाया
सौरभ की तलाश में बेंगलुरू पहुंचे दीपक
एसएसपी ने दिया ढाई हजार का इनाम
बेटियां पूछती रहीं मां कहां है, पिता ने बोला झूठ
बाल संप्रेक्षण गृह में रहेंगी बेटियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।