Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंडः हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार एक्शन में

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 04:00 AM (IST)

    उधमसिंह नगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा घोटाले में हाई कोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी डीपी सिंह को पद से हटा दिया।

    उत्तराखंडः हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार एक्शन में

    नैनीताल, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा घोटाले में हाई कोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एसएलओ) डीपी सिंह को पद से हटा दिया है। हाई कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई की तिथि 22 मार्च नियत की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर निवासी रामनारायण ने जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के भूमि अधिग्रहण में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों ने भारी घोटाला किया। कृषि भूमि की श्रेणी बदलकर करोड़ों के वारे न्यारे कर डाले। 

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ आपदा प्रभावित बच्चों को नवोदय में दाखिला के आदेश 

    हाई कोर्ट ने मामले की जांच के निर्देश दिए तो मंडलायुक्त डी. सैंथिल पांडियन की जांच में 118 करोड़ के घपले की पुष्टि हुई है। इस मामले में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसफ व न्यायमूर्ति आलोक सिंह की खंडपीठ के समक्ष हुई। 

    यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने अतिक्रमण का मामले में राज्‍य सरकार से मांगा जवाब

    सुनवाई के दौरान आयकर विभाग ने भी अदालत को बताया कि आठ मार्च को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी डीपी सिंह व उसके परिजनों के यहां छापेमारी की गई। जबकि सरकार की ओर से बताया गया कि एसएलओ डीपी सिंह को पद से हटा दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में आर्मी ट्रिब्यूनल के गठन न होने से हाई कोर्ट खफा

    सुनवाई के बाद खंडपीठ ने डीपी सिंह को नोटिस जारी कर मामले की अगली तिथि 22 मार्च नियत कर दी। उधर मंडलायुक्त डी. सैंथिल पांडियन ने बताया कि वह मामले की जांच के लिए रुद्रपुर जा रहे हैं। कमिश्नर के निर्देश पर ही आरोपी अफसरों के खिलाफ डीएम ऊधमसिंह नगर की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: गंगा प्रबंधन बोर्ड गठित नहीं करने पर केंद्रीय सचिव तलब