मोहल्ले की दीवारों को मनचले ने भर दिया था अश्लील शब्दों से, खौफ में छात्रा ने छोड़ दी पढ़ाई
हेडिंग पढ़कर माथा जरूर ठनका होगा लेकिन यही सच्चाई। काशीपुर में मनचले की हरकतों से खौफ खाकर एक छात्रा ने आखिरकार पढ़ाई ही छोड़ दी।
काशीपुर, जेएनएन : हेडिंग पढ़कर माथा जरूर ठनका होगा, लेकिन यही सच्चाई। काशीपुर में मनचले की हरकतों से खौफ खाकर एक छात्रा ने आखिरकार पढ़ाई ही छोड़ दी। उसने ये कदम तब उठाया जब देशभर में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा गली-मोहल्लों की दीवारों पर चस्पा है। लेकिन उस मोहल्ले की बात जरा हटकर है। वहां की दीवारों पर बेटियों के लिए अपशब्द और अश्लील फब्तियां। जहां घर से कोचिंग और स्कूल के लिए निकलने के बाद से ही कदम-कदम पर जेहन में एक अनजाना खाैफ है। शादी न करने पर बदनाम कर देने के साथ ही एसिड डालकर चेहरा झुलसा देने की धमकी है। इसी डर ने कुमाऊं की कई बेटियाें का नाता पढ़ाई से छुड़ा दिया है। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मां पुलिस से दर्द साझा करते हुए फफक रो पड़ी
काशीपुर के बांसफोड़ान पुलिस चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली महिला रविवार सुबह कोतवाली पहुंची। उसने पुलिसकर्मियों को जब अपनी व्यथा सुनानी शुरू की तो मौजूद हर कोई स्तब्ध रह गया। बताया कि एक युवक हाईस्कूल में पढऩे वाली उसकी बेटी को परेशान करता है। मनचले की हरकतों से तंग आकर उसने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। इतना कहते ही महिला के आंखें छलक आईं। बताया कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या की धमकी देता है। कहता है कि नहीं शादी के लिए राजी नहीं हुई तो तेजाब डालकर चेेहरे को विद्रूप कर देगा। हत्या करने की भी धमकी देता है।
पिछली बार आरोपित द्वारा माफी मांगने पर पुलिस ने छोड़ दिया था
24 अक्टूबर 2018 को आरोपित के खिलाफ बांसफोड़ान चौकी में तहरीर दी थी। तब आरोपित के परिजनों के माफी मांगने पर पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था। कुछ दिनों बाद से आरोपित उसकी पुत्री को फिर से परेशान करने लगा। छह जनवरी की शाम आरोपित ने ट्यूशन जाते समय बेटी का रास्ता रोक लिया था। पुलिस ने रविवार सुबह आरोपित जुबैर खान पुत्र नियाज अहमद निवासी मोहल्ला अल्लीखां के खिलाफ धारा 354, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। एसआइ रूबी मौर्य ने जुबैर को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।