Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज के लिए पति ने चेहरे पर फेंका तेजाब, ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2020 05:29 PM (IST)

    विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर मारपीट कर कान का पर्दा फाडऩे का आरोप लगाया है।

    दहेज के लिए पति ने चेहरे पर फेंका तेजाब, ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज nainital news

    बाजपुर, जेएनएन : विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है, मारपीट में उसके कान का पर्दा फट गया है। इतना ही पीडि़ता का आरोप है कि पति ने उसके ऊपर एसिड डालकर चेहरा खराब करने की भी कोशिश की है। पीडि़ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज के लिए शादी के बाद से ही किया जाने लगा प्रता‍डि़त

    ऊधमसिंहनगर जिला के बाजपुर मोहल्ला आदर्शनगर सुल्तानपुर पट्टी निवासी मोबीन जहां पुत्री अब्दुल शफीक ने तहरीर में कहा है कि उसकी शादी मुस्लिम रीतिरिवाज के अनुसार रोशनपुर बहेड़ी मुरादाबाद उप्र निवासी महबूब हसन पुत्र अब्दुल हसन के साथ हुई थी । परिजनों ने सामर्थ्‍य के अनुसार काफी सामान उपहार स्वरूप दिया था। आरोप है कि कम दहेज लाने का ताना मारकर ससुराल वाले उसे प्रताडि़त करने लगे और मारपीट भी की। इतना ही नहीं ससुरालियों ने मायके वालों से दो लाख रुपये दहेज में दिलाने की मांग को लेकर उसकी बेरहमी से पिटाई की जिससे उसके कान का पर्दा फट गया।

    एसिड डालकर चेहरा खराब करने का भी आराेप

    पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया है कि पति ने उसके ऊपर तेजाब छिड़ककर चेहरा खराब करने का प्रयास किया। पीडि़ता ने मामले की जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति महबूब हसन, सास रुकसाना, ससुर अब्दुल हसन व याकूब व कय्यूम निवासीगण रोशनपुर बहेड़ी मुरादाबाद उप्र के खिलाफ धारा 323, 325, 504, 506, 498, 326 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तफ्तीश महिला एसआइ नीलम मेहता को सौंपी गई है।

    यह भी पढ़ें : बरेली से युवती का पीछा करते हुए काशीपुर तक आ गया मनचला, छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज 

    यह भी पढ़ें : जेल से पहले ही थम्स एंड फेस सॉफ्टेवयर में कैद हो रहा है अपराधियों का चेहरा