दिनेशपुर और सितारगंज में भी सामने आया घोटाला, पॉलीटेक्निक में फर्जी प्रवेश कर छात्रवृत्ति हड़पी
दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने दिनेशपुर और सितारगंज के चार लाभार्थियों से पूछताछ की। उनके लिखित बयान दर्ज किए।
रुद्रपुर, जेएनएन : दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी ने दिनेशपुर और सितारगंज के चार लाभार्थियों से पूछताछ की। उनके लिखित बयान दर्ज किए। इस दौरान सितारगंज के लाभार्थी का पॉलीटेक्निक में फर्जी प्रवेश कर छात्रवृत्ति हड़पने की भी पुष्टि हुई।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में एससी, एसटी और ओबीसी के लाभार्थियों से एसआइटी की पूछताछ का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी दिनेशपुर और सितारगंज के चार छात्र एसएसपी कार्यालय स्थित एसआइटी कार्यालय में पहुंचे। जहां एसआइटी ने चारों से एक-एक कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दिनेशपुर से पहुंचे तीनों छात्र सही मिले। जबकि सितारगंज से आए छात्र के नाम पर छात्रवृत्ति हड़पने की पुष्टि हुई। इस दौरान लाभार्थी ने बताया कि बीए करने के बाद उसने खटीमा के एक शिक्षक के कहने पर पॉलीटेक्निक करने के लिए आवेदन किया था। आवेदन के दौरान उसने अपने शैक्षिक दस्तावेज भी लगाए थे। बाद में उसका प्रवेश नहीं हुआ। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक छात्र के दस्तावेजों के जरिए पॉलीटेक्निक में उसका फर्जी प्रवेश कर छात्रवृत्ति हड़पी गई है। छात्र के लिखित बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
400 लाभार्थियों से होगी पूछताछ
दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी की एक टीम जहां पुलिस लाइन में पूछताछ कर रही है। वहीं दो अलग-अलग टीमें डोर टू डोर भौतिक सत्यापन में जुटी हुई हैं। इसके लिए एसआइटी की दो टीमें जसपुर और कुुंडा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक जसपुर और कुंडा के करीब 400 चिह्नित लाभार्थियों से पूछताछ होनी है। इसके लिए एसआइटी घर-घर जाकर लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।