श्रद्धालुओं के लिए बंद हुआ रामनगर का गिरिजा देवी मंदिर, नहीं लगेगा गंगा स्नान मेला, इस कारण उठाया गया यह कदम
Girija Devi temple Ramnagar इस बार कोसी नदी में बाढ़ आई हुई थी जिस वजह से मंदिर के समीप नदी में गहरे डूब क्षेत्र बन गए हैं। ऐसे में गंगा स्नान पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान दुर्घटना का खतरे का अंदेशा है।

संवाद सहयोगी, रामनगर : Girija Devi temple Ramnagar : गंगा स्नान मेला होने का इंतजार कर रहे लोगों को मायूसी मिली है। रविवार शाम से गिरिजा देवी मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए दो दिन तक बंद हो गया है। अब मंदिर नौ नवंबर से श्रद्धालुओंं के लिए खुल पाएगा। रविवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे।
बाढ़ के कारण मंदिर के समीप कई गहरे डूब क्षेत्र बने
गिरिजा देवी मंदिर के परिसर में हर साल गंगा स्नान मेला का आयोजन होता है। इस बार भी गंगा स्नान मेला (Ganga snaan fair) आठ नंवबर को होना था। मगर इस बार कोसी नदी (Koshi river) में बाढ़ आई हुई थी, जिस वजह से मंदिर के समीप नदी में गहरे डूब क्षेत्र बन गए हैं। ऐसे में गंगा स्नान पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ के दौरान दुर्घटना का खतरे का अंदेशा है।
मंदिर बंद होने का एक कारण यह भी
इसके अलावा गंगा स्नान के दिन चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2022) लगने की वजह से भी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने व गंगा स्नान मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। रविवार को एसएसआइ कश्मीर सिंह व विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया।
मंदिर में सुबह शाम होगी पूजा, मगर श्रद्धालुओं के लिए रहेगा बंद
मंदिर के प्रधान पुजारी मनोज चंद्र पांडे ने बताया कि मंदिर में सुबह व शाम पूजा होगी। लेकिन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। सीओ बलजीत भाकुनी ने बताया कि श्रद्धालुओं को रोकने के लिए मुख्य गेट व मंदिर परिसर में बेरिकैडिंग पुलिस द्वारा लगाई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।