Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली एनसीआर में सांस लेना हुआ मुश्किल तो पर्यटकों ने किया नैनीताल और मसूरी का रुख

    By Jagran NewsEdited By: Skand Shukla
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 09:33 AM (IST)

    Delhi NVR Pollution Update दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बाद स्कूल बंद करने दफ्तरों में 50 प्रतिशत कार्मिकों के वर्क फ्राेम होम की अनुमति देने आदि के बाद पर्यटकों का रुख पहाड़ों की ओर बढ़ गया है।

    Hero Image
    दिल्ली एनसीआर में सांस लेना हुआ मुश्किल तो पर्यटकों ने किया नैनीताल और मसूरी का रुख

    जागरण संवाददाता, नैनीताल : Delhi NVR Pollution Update : दिल्ली एनसीआर में बेतहाशा प्रदूषण बढ़ने के बाद पर्यटकों ने उत्तराखंड के हिल स्टेशनों का रुख कर लिया है। नैनीताल सहित मुक्तेश्वर, पंगोट-किलबरी, भीमताल, नौकुचियाताल में पर्यटकों की चहलपहल से कारोबारियों में उत्साह जगा दिया है। आने वाले दिनों में भी सैलानियों की आमद बने रहने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में चटक धूप के बीच सुबह-शाम तो कभी कभार कोहरा छाने से बढ़ी ठंड ने स्थानीय लोगों को बेचैन कर रखा है। मगर शुद्ध आबोहवा के बीच पर्यटकों की बढ़ी आमद शहर के पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में उत्साह जगा रही है। गुजराती पर्यटकों की आमद के बीच मैदानी भागों में बढ़े वायु प्रदूषण ने दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के राज्यों के पर्यटकों को पर्वतीय क्षेत्रों का रुख करने को मजबूर कर दिया हैं।

    दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बाद स्कूल बंद करने, दफ्तरों में 50 प्रतिशत कार्मिकों के वर्क फ्राेम होम की अनुमति देने आदि के बाद पर्यटकों का रुख पहाड़ों की ओर बढ़ गया है। शनिवार को वीकेंड पर नैनीताल में मुख्य स्थानों के होटलों के अधिकांश कमरे पैक रहे, तो पार्किंग भी पर्यटक वाहनों से पट गई हैं।

    देर शाम तक सैलानियों का पहुंचना जारी रहा। कोहरे के बीच झील में नौकायन के लिए पर्यटकों का तांता लगा रहा जबकि चिड़ियाघर, केव गार्डन, सरिताताल, वॉटर फॉल व हनुमानगढ़ी में पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही रही। नगर के मुख्य बाजार भी पूरे दिन सैलानियों से गुलजार रहे।

    25 फीसद बढ़ी पर्यटकों की आमद

    दिग्विजय बिष्ट, अध्यक्ष नैनीताल होटल-रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कहा कि मैदानी भागों में कोहरा व वायु प्रदूषण बढ़ने से पर्वतीय पर्यटन स्थानों में सैलानियों की आमद बढ़ने का सिलसिला पिछले कुछ सालों से चला है। इससे निश्चित ही पर्यटन कारोबारियों को लाभ मिल रहा । दिल्ली में प्रदूषण के बाद सख्त पाबंदियों से नैनीताल समेत आसपास के इलाकों में पर्यटकों की आमद 25 प्रतिशत तक बढ़ी है। इसमें आने वाले दिनों में बढ़ोत्तरी की संभावना है।

    क्या कहा पर्यटकों ने

    रोहिणी दिल्ली निवासी नीतीश सूरी ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया है। हर दूसरे आदमी को खांसी हो रही है। गला खराब हो रहा है, इसलिए मैं दोस्तों के साथ नैनीताल आ गया। फ्रेंड सर्किल में अन्य दोस्त भी पहाड़ आने का प्लान बना रहे हैं।

    दिल्ली एनसीआर निवासी शिवांश शर्मा का कहना है कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली एनसीआर गैस चैंबर बन गया है। आफिस जाने की टेंशन हो रही है। नैनीताल आने में आधे रास्ते तक धुआं ही धुआं देखा। यहां आने के बाद शुद्ध आबोहवा में शुकुन मिला।

    दिल्ली निवासी माणिक बताते हैं कि नैनीताल समेत आसपास शानदार मौसम है, कोहरा भी लग रहा है तो हवा में प्रदूषण नहीं है। दिल्ली गैस चैंबर बन गई है, ऐसे में बहुत सारे लोग वहां से पहाड़ों की ओर आ रहे हैं। सरकारें समस्या का समाधान करने के बजाय एक दूसरे पर ठींकरा फोड़ रही हैं।

    दिल्ली एनसीआर निवासी रीतु गुप्ता कहती हैं कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं रह गया है। सांस लेना मुश्किल हो गया है, इस वजह से एकाएक पहाड़ घुमने का प्लान बनाया। यहां का मौसम बेहद साफ सुथरा है।

    सैलानियों की आमद बढ़ेगी

    आने वाले दिनों में भी सैलानियों की आमद बने रहने की उम्मीद है। इधर दिन के समय कोहरा छाने से ठंड में इजाफा हुआ है। मगर शाम के समय कोहरा छटने के बाद मौसम सामान्य हो गया। जी आई सी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।