अधिवक्ता की फेसबुक आइडी हैक कर फ्रॉड ने आठ दोस्तों को मैसेज कर मांगे रुपए nainital news
अधिवक्ता का फेसबुक अकाउंट हैक करने के बाद मैसेंजर पर उनके दोस्तों से रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है।
नैनीताल, जेएनएन : अधिवक्ता का फेसबुक अकाउंट हैक करने के बाद मैसेंजर पर उनके दोस्तों से रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है। अधिवक्ता को इस बात का पता तब लगा जब दोस्तों ने उन्हें फोन कर उनकी खैरियत पूछी। फेसबुक हैक होने की भनक लगने के बाद वह मदद की गुहार लगाकर मल्लीताल कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पूरा प्रकरण बताकर फ्रॉड को गिरफ्तार करने की मांग की।
हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं भंडारी
मूलरूप से रुद्रप्रयाग हाल निवासी सूखाताल एमएस भंडारी हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह उनके पास उनके कुछ करीबी दोस्तों का फोन आया और पैसों की जरूरत पडऩे का कारण पूछा। जिस पर उन्होंने पैसे मांगने की बात से इन्कार किया तो दोस्तों ने फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज कर रुपये मांगने की पुष्टि की। सुबह से आठ दोस्तों ने उसके द्वारा मैसेंजर पर पैसे मांगने की बात फोन कर कही है। हालांकि किसी भी दोस्त ने अकाउंट में पैसे डालने की बात से इन्कार किया है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कोई भी मैसेज आए तो कर ले पुष्टि
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी ठगी करने के नए नए तरीके खोज रहे है। किसी भी व्यक्ति के पास पैसे मांगने और अन्य मामले को लेकर फोन अथवा मैसेज आए तो सावधानी बरतें। कोई भी परिचित मैसेज में पैसों की मांग करे तो फोन कर उससे पुष्टि कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।