Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी रंजिश के कारण किच्‍छा में युवक की चाकू से गोदकर हत्या nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 03:16 PM (IST)

    किच्‍छा में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

    पुरानी रंजिश के कारण किच्‍छा में युवक की चाकू से गोदकर हत्या nainital news

    किच्छा, जेएनएन : किच्‍छा में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सूचना पर पहुची पुलिस ने कुछ संदिगध पकड़ लिये। एसपी सिटी ने मौके पर पहुच मामले की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से घात लगाए बैठे थे आरोपित

    तीन माह पूर्व विकास कॉलोनी में हुए संघर्ष में घायल एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हल्द्वानी में हो गयी थी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हत्यारोपित में एक के जेल जाने पर उसका  बेटा विकास उम्र 30 वर्ष पुत्र रूप किशोर के घर पर रह रहा था। ये बात वहां लोगों को नागवार गुजर रही थी। जिस पर अंदर ही अंदर पनपते आक्रोश के कारण सोमवार सुबह जब विकास अपने बेटे के साथ बाजार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पहने से घात लगाए आरोपितों ने उसे घेर कर चाक़ू से ताबड़ तोड़ हमला कर घायल कर दिया। वहाँ खड़े लोग मूकदर्शक बने रहे।

    टुकटुक से पहुंचाया, रास्‍ते में हो गई मौत

    इसी दौरान वहां पहुचे एक युवक ने साहस कर सड़क पर पड़े विकास को टुकटुक से सीएचसी किच्छा पहुंचाया, लेकिन तब तक अहुत देर हो चुकी थी। अस्‍पताल में चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस घटना स्थल पहुंच गयी। रास्ते में ही एक संदिग्ध को पुलिस ने दबोच लिया। माना जा रहा है कि हत्या उसी ने की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हत्या की सूचना पर एसपी सिटी देवेंद्र पींचा भी मौके पर पहुच गए, उन्होंने भी पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ की।

    यह भी पढ़ें : एनएच 74 मुआवजा घोटाला मामले में तीन महिला समेत 14 किसानों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

    यह भी पढ़ें : नैनीताल की अपर व लोअर माल रोड पर आईं दरारों का नहीं हुआ स्थायी ट्रीटमेंट