Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदा देवी फतह करने गए सात विदेशी पर्वतारोहियों सहित आठ लापता

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 09:00 PM (IST)

    13 मई को मुनस्यारी से नंदा देवी ईस्ट 7434 मीटर ऊंची चोटी फतह करने गए इंग्लैंड अमेरिका और आस्ट्रेलिया के सात पर्यटकों सहित एक भारतीय लापता है।

    नंदा देवी फतह करने गए सात विदेशी पर्वतारोहियों सहित आठ लापता

    पिथौरागढ़/ मुनस्यारी, जेएनएन : 13 मई को मुनस्यारी से नंदा देवी ईस्ट 7434 मीटर ऊंची चोटी फतह करने गए इंग्लैंड, अमेरिका और आस्ट्रेलिया के सात पर्यटकों सहित एक भारतीय लापता है। पर्वतारोहियों के लापता होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन ने राजस्व दल को भेज दिया है और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर जाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैसर्स हिमालयन रन एवं ट्रेक लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस पर्वतारोहण अभियान में ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और आस्ट्रेलिया के सात पर्वतारोही शामिल हैं। जिसमें टीम लीटर इंग्लैंड के मार्टिन मैक्रन हैं। दल में जॉन मैक्लाॅरेन, रूपर्ट ह्रवेल, रिचर्ड पायने निवासी यूके, रूथ मैक्क्रेन निवासी आस्ट्रेलिया, एंथोनी सूडेकम, रोनाल्ट बरमेल निवासी यूएसए और चेतन पांडेय भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के लाइजन आॅफि‍सर शामिल हैं। दल 13 मई को मुनस्यारी से रवाना हुआ। दल को शनिवार एक जून को मुनस्यारी लौटना था।

    बताया जा रहा है कि दल के सदस्‍य जब 6000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर थे तब से लापता हैं। जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और मुनस्यारी तहसील प्रशासन सक्रिय हो गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. वीके जोगदंडे  ने मुनस्यारी तहसील प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए हैं। एसडीएम मुनस्यारी आरसी गौतम ने राजस्व दल व आपदा प्रबंधन दल को मौके पर जाने के लिए भेज दिया है। 

    मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट की दूरी 90 किमी के आसपास है। अभी भी मार्ग बर्फ से पटा है। इस मार्ग पर छह किमी क्षेत्र ग्लेशियर खिसकने से बर्फ से ढका है। एसडीआरएफ, आइटीबीपी टीम को भी जाने के निर्देश जारी हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें : जंगल में आग की लपटों के बीच फंसी विदेशी महिला व मैनेजर, फॉरेस्‍ट कर्मियों ने बचाया

    यह भी पढ़ें : मैदानी इलाकों को निरंतर झुलसा रही गर्मी, तीन जून के आसपास हो सकती है बारिश

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप