Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए साल के पहले दिन मातम: नैनीताल घूमने जा रहे थे बरेली के पांच दोस्त; सड़क हादसे में एक की मौत

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 12:34 PM (IST)

    नए साल पर नैनीताल घूमने जा रहे बरेली के पांच दोस्त हल्द्वानी के गौलापार में सड़क हादसे का शिकार हो गए। काठगोदाम में जाम के कारण वे खाना खाकर वापस लौट ...और पढ़ें

    Hero Image

    गलत दिशा में आ रहे पिकअप ने कार में मार दी थी टक्कर. File Photo

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। नए साल में बरेली से नैनीताल घूमने जा रहे कार सवार पांच दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। काठगोदाम से आगे जाम होने के चलते पांचों दोस्तों ने गौलापार के मशहूर रेस्टोरेंट में खाना खाकर वापस घर जाने का प्लान बनाया। लेकिन देर रात 12.30 बजे वह गलत दिशा से आ रहे पिकअप से टकरा गए। जिसमें कार के आगे की ओर दूसरी साइड में बैठे राइस मिलर मो. रिजवान की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के बहेड़ी स्थित रिछा कस्बा से आए पांच युवकों से भरी कार को गुरुवार की रात 12:30 बजे पिकअप ने टक्कर मार दी। गौलापार में काठगोदाम के खेड़ा में यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार रिछा के रहने वाले मुजाहिद, इसरार, सनावर, अफजाल और रिजवान नया साल मनाने नैनीताल जा रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने गौलापार में ही मशहूर खान बाबा रेस्टोरेंट में खाना खाया और वापस घर जाने की योजना बनाई। यहां से वह वापस लौट रहे थे।

    खेड़ा गौलापार के निकट सामने से आ रही पिकअप से उनके कार की जोरदार टक्कर हो गई। कार को सनावर चला रहा था। उसने तेज रफ्तार पिकअप से अपनी कार को बचाने की कोशिश की। लेकिन कट मारने के बावजूद वह सफल नहीं हो पाया और पिकअप सीधे कार के दूसरी ओर टकरा गई। इससे कार का दूसरी ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और 25 वर्षीय मो. रिजवान इसकी चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने पुलिस की सहायता से घायलों को बाहर निकाला।

    वहीं मौका देखते हुए पिकअप सवार फरार हो गया। इधर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से डा. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने रिजवान को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल मुजाहिद, इसरार, सनावर और अफजाल का उपचार किया जा रहा है। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मोर्चरी में रिजवान के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- नैनीताल में न्यू ईयर पर हुड़दंग मचाना पड़ा भारी, 51 लोगों ने हवालात में गुजारी रात

    यह भी पढ़ें- नैनीताल में साल के पहले दिन 22 घरों में गूंजी किलकारियां, लोग एक-दूसरे को देते रहे बधाई

    यह भी पढ़ें-  क्‍यों नैनीताल में नए साल का जश्‍न मनाने नहीं पहुंचे सैलानी? खाली रह गए होटल, सामने आई वजह