Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News : हल्द्वानी में मीडिया सेंटर के स्टोर रूम में लगी आग, कई सामान और फाइलें जली, बिजली भी गुल

    Nainital News हल्द्वानी के मीडिया सेंटर में बिजली के शाॅर्ट सर्किट से स्टोर रूम में आग लग गई। इससे वहां रखा प्रिंटर फोटो स्टेट मशीन पंखा कुर्सी दरियां व कुछ खाली फाइलें जल गईं। डेढ़ लाख कीमत के सामान का नुकसान हुआ है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Thu, 06 Oct 2022 07:44 PM (IST)
    Hero Image
    आग से करीब डेढ़ लाख के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Nainital News : सूचना विभाग के मीडिया सेंटर में स्थित स्टोर रूम में बुधवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई (Fire in Haldwani Media Center)। सूचना पर सेंटर की बिजली कटवा दी गई थी। गुरुवार को बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर कमरे में भरा धुआं

    तिकोनिया के पास मीडिया सेंटर है। जिला सूचनाधिकारी ज्योति सुंदरियाल ने बताया कि बुधवार रात कर्मचारी दफ्तर को बंद कर चले गए थे। देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक मीडिया सेंटर के स्टोर रूम में आग लग गई। पूरे कमरे में धुआं भर जाने से दीवारें काली हो गई हैं। वहीं, स्टोर रूम के अंदर रखा प्रिंटर, फोटो स्टेट मशीन, पंखा, कुर्सी, दरियां व कुछ खाली फाइलें जल गई। डेढ़ लाख कीमत के सामान का नुकसान हुआ है। दफ्तर की बिजली कटवा दी थी। शुक्रवार को बिजली आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

    ये भी पढ़ें : हल्द्वानी में नशे में धुत युवकों ने सिपाहियों को पीटा, पुलिस ने पकड़ा तो जेल से छूटने पर मारने की दी धमकी

    कर्मचारी पहुंचे तो आग लगने का चला पता

    मीडिया सेंटर में आग लगने का पता तब चला जब गुरुवार सुबह कर्मचारी दफ्तर पहुंचे। इसी दौरान उन्हें वहां धुआं दिखाई दिया। इस पर धुआं निकलने की जगह पर पहुंचकर देखा तो स्टोर रूम में आग लगी हुई थी। यह देख हड़कंप मच गया। तुरंत ही यह खबर पूरे शहर में फैल गई, जिसके बाद पुलिस के साथ ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद आग बुझाई गई। आग बुझने के बाद पता चला कि स्टोर रूम में रखे सभी दस्तावेज जल गए थे। इसके अलावा टोर रूम के अंदर रखा प्रिंटर, फोटो स्टेट मशीन, पंखा, कुर्सी, दरियां भी राख हो गईं। आग से करीब डेढ़ लाख के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

    ये भी पढ़ें :

    राजमिस्त्री को नग्न कर लाठी-डंडों से पीटा, जबरन शराब पिलाई, फिर उठा ले गए जंगल

    बच्चों की खातिर जिससे की दूसरी शादी, वह निकली ब्लैकमेलर, पहले भी 3 पतियों संग कर चुकी यह कांड