पिता ने बहू पर जताया हत्या का शव, कब्र से खोदकर निकाला गया शव, जानिए क्या है मामला
ठाकुरद्वारा निवासी पिता ने जहर का संदेह जताकर बहू पर बेटे को मारने का शक जताया था। पीडि़त ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।
काशीपुर, जेएनएन : ठाकुरद्वारा निवासी पिता ने जहर का संदेह जताकर बहू पर बेटे को मारने का शक जताया था। पीडि़त ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। हत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से कब्र खोदने की अनुमति ली। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में मृतक की कब्र खोदी गई। पुलिस ने कब्र से निकले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद उप्र के मोहल्ला छीपियान निवासी मुजीब अहमद पुत्र स्व. शब्बीर अहमद ने जुडिशल मजिस्ट्रेट काशीपुर की अदालत में प्रार्थना-पत्र देकर कहा कि बेटा नईम अहमद (37) मोहल्ला अल्लीखां, काशीपुर में इन्वर्टर बैटरी का काम करता था। सात वर्ष से वह परिवार के साथ मोहल्ला अल्लीखां में निजी मकान रहता था। उसके तीन छोटी बेटियां हैं। 22 दिसंबर 2018 की शाम नईम ठाकुरद्वारा आया था और वहां से सकुशल काशीपुर लौट गया। उसी रात करीब डेढ बजे दूसरे बेटे के पास किसी ने फोन कर नईम की मौत की सूचना दी। सूचना पर जब वह काशीपुर पहुंचे तो मृतक शरीर का रंग बदला था। पीडि़त पिता ने मृतक की पत्नी मेहताब पुत्री हनीफ निवासी जसपुर पर बेटे को जहर देकर मारने का शक जाहिर किया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में मेहताब के खिलाफ धारा 302 में केस दर्ज कर लिया गया। मौत के राज से पर्दा उठाने के लिए पुलिस ने संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना से कब्र खोदने की अनुमति ली थी। शनिवार दोपहर पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में कब्र को खुदवाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हालांकि चिकित्सकों ने वहां से शव को एसटीएस हल्द्वानी भेजा है।
बंदा कब्रिस्तान कमेटी के नेतृत्व में खुली कब्र
मोहल्ला अल्लीखां के नए ढेलापुल स्थित बंदा कब्रिस्तान कमेटी की अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में कब्र को खोदा गया। कब्र खोदे जाने के दौरान लोगों का हुजूम उमड़ गया। हालांकि पुलिस ने लोगों को कब्र के पास से जैसे तैसे पीछे हटाया। इस मौके पर कब्रिस्तान कमेटी सदर हाजी नजाकत हुसैन, सचिव मुशर्रफ सिद्दीकी, इरशाद हाजी लियाकत, असद अली, जफर अहमद, हाजी शमशेर आदि लोग मौजूद रहे।
मुंह से झाग आने से हुआ था शक
मृतक के पिता मुजीब ने बताया कि बेटे नईम की मौत के दौरान उसका शरीर नीला हो रहा था और मुंह से भी झाग निकल रहे थे। इस दौरान उन्होंने मृतक की पत्नी मेहताब से शव को ठाकुरद्वारा ले जाने के लिए कहा, लेकिन उसने अल्लाह रसूल का वास्ता देकर शव को यही दफनवा दिया। हालांकि तब भी उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होते देख उन्होंने कोर्ट की शरण ली।
पुलिस की मौजूदगी में खोदकर निकाला गया शव
विपिन चंद्र पंत, तहसीलदार काशीपुर ने बताया कि शव निकालने के लिए सीआरपी की धारा 174 प्रावधानों के अंतर्गत शव निकालकर पोस्टमार्टम करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।