Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना से रोशन हुए पहाड़ के दूरस्‍थ गांव, घर-घर पहुंची बिजली

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Mar 2019 10:48 AM (IST)

    राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के लिए केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना दूरस्थ क्षेत्रों तक उजियारा करने में कारगर साबित हुई।

    केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना से रोशन हुए पहाड़ के दूरस्‍थ गांव, घर-घर पहुंची बिजली

    हल्द्वानी, जेएनएन : राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के लिए केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना दूरस्थ क्षेत्रों तक उजियारा करने में कारगर साबित हुई। ऊर्जा निगम ने अपने लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही इससे अधिक कनेक्शन देकर घरों को जगमग किया। इस योजना के तहत राज्य में अब तक 2.42 लाख परिवारों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। कुमाऊं के छह जिलों में 1.05 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 1.10 लाख कनेक्शन दिए जा चुके हैं। खास बात ये है कि जिन गांवों में अब तक बिजली नहीं थी, वहां भी लाइनें बिछाकर या सोलर पैनल लगाकर रोशनी की किरण पहुंचायी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने हर घर तक बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से 11 अक्टूबर 2017 को देशभर में सौभाग्य योजना शुरू की थी। इसके तहत बीपीएल परिवारों को पूरी तरह से निश्शुल्क कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि एपीएल परिवारों से भी कनेक्शन के समय कोई शुल्क नहीं लिया गया। हालांकि 50 रुपये की पांच मासिक किश्तों को बिल के साथ जोड़कर कुल पांच सौ रुपये बीपीएल उपभोक्ता से लिए जा रहे हैं।  ऊर्जा निगम के अफसरों के मुताबिक केंद्र सरकार के आदेश के साथ ही योजना के तहत विद्युत कनेक्शन देने शुरू कर दिए गए थे। हालांकि विधिवत रूप से 19 मार्च को इस योजना को राज्य में शुरू किया गया।

    ऊर्जा निगम के आंकड़े बताते हैं कि 11 अक्टूबर 2017 को कुमाऊं के सभी छह जिलों में विद्युतविहीन घरों को रोशन करने का लक्ष्य था। सौभाग्य योजना के तहत 31 जनवरी 2019 तक ऊर्जा निगम ने लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कर लिया था। वहीं सरकार ने इस योजना की अवधि 31 मार्च 2019 तक बड़ा दी है। जिसके तहत फरवरी से अब तक लक्ष्य से अतिरिक्त करीब पांच हजार लोगों को सौभाग्य योजना का लाभ दिया जा चुका है।

    सौभाग्य योजना के तहत अब तक कुमाऊं में दिए गए कनेक्शन

    जनपद         लक्ष्य     कनेक्शन 

    नैनीताल      21273     23092

    यूएस नगर   49796     51949

    अल्मोड़ा      9883       10273

    पिथौरागढ़   10207     10686

    बागेश्वर      6525       6678

    चम्पावत     7369       7609

    कुल            105053   110287

    दूरस्थ गांवों से लेकर तोक तक पहुंची बिजली

    सरकार की दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत दूरस्थ गांवों तक बिजली पहुंचायी गई। ऊर्जा निगम के हल्द्वानी जोन के चीफ इंजीनियर कार्यालय के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के दो गांव और 446 तोकों, बागेश्वर जिले के तीन गांव व 150 तोकों, नैनीताल जिले के 118 तोकों व ऊधम सिंह नगर जिले के 11 तोकों तक बिजली की लाइनें पहुंचाकर ऊर्जीकृत किया जा चुका है।

    सोलर पैनल से भी रोशन हुए घर

    ऊर्जा निगम के अफसरों के मुताबिक ऐसे दूरस्थ गांव या जंगलों में बने खत्ते, जिनमें जल्द बिजली पहुंचाना मुश्किल था। ऐसी स्थानों पर सोलर पैनल घरों में लगाए गए हैं। नैनीताल जिले में 1262 घरों, अल्मोड़ा में 36 और ऊधम सिंह नगर में 45 घरों को सोलर पैनल लगाकर रोशन किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें : बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने टिकट की दौड़ से बाहर बताया, बोले पार्टी के आदेशों का पालन करूंगा

    यह भी पढ़ें : टिकट वितरण से पूर्व डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, दावेदारों को इस तरह से साधेंगे