Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने खुद को टिकट की दौड़ से बाहर बताया, बोले पार्टी के आदेशों का पालन करूंगा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Mar 2019 07:01 PM (IST)

    कांग्रेस के राज्य की पांचों संसदीय सीटों पर जीत के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस को झूठ की मशीन बता बताया।

    बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने खुद को टिकट की दौड़ से बाहर बताया, बोले पार्टी के आदेशों का पालन करूंगा

    नैनीताल, जेएनएन : आम चुनाव की अधिसूचना के साथ ही राजनीतिक दलों में एक दूसरे के खिलाफ सियासी वार का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कांग्रेस के राज्य की पांचों संसदीय सीटों पर जीत के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस को झूठ की मशीन बताया। कहा कि कांग्रेस सिद्धांत विहीन है, उसकी नीति हिट एंड रन की है। खुद को टिकट की दौड़ से बाहर बताते हुए जोड़ा कि उन्होंने संगठन से कभी टिकट नहीं मांगा, लेकिन पार्टी ने जो आदेश दिया, उसका पालन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा संगठन की लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी है। राज्य की पांचों सीटों पर प्रचंड जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रत्याशी चयन केंद्रीय संसदीय बोर्ड का अधिकार है। खंडूरी व कोश्यारी ने अलग-अलग कारण से चुनाव नहीं लडऩे की व्यक्तिगत इच्छा जताई है, लेकिन पार्टी संगठन में व्यक्तिगत इच्छाओं का मतलब नहीं है, हर कोई अनुशासन से बंधा है। उन्होंने कहा कि पांचों सांसदों के अलावा दावेदारी जताने वाले अन्य नेताओं पैनल बनाकर केंद्रीय हाईकमान को भेजा जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्टï, वरिष्ठ नेता हेमंत द्विवेदी, नगर अध्यक्ष मनोज जोशी, नितिन कार्की आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें : शिक्षकों ने खुद के प्रयासों से बदली सरकारी स्कूलों की तस्वीर, सराहिए इनके प्रयास को

    यह भी पढ़ें : युवक की छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, मां ने दी तहरीर

    comedy show banner
    comedy show banner