Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    युवक की छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, मां ने दी तहरीर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Mar 2019 06:22 PM (IST)

    मृतका की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर पड़ोसी युवक पर नाबालिग छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

    युवक की छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, मां ने दी तहरीर

    लालकुआं, जेएनएन : बिंदुखत्ता क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने शनिवार काे जहर खा लिया था। सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में सनसनीखेज बात सामने आई है। मृतका की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर पड़ोसी युवक पर नाबालिग छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शनिवार की शाम छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्रा एक निजी स्कूल में सातवीं की पढ़ती थी। इधर रविवार को नाबालिक छात्रा की अंतिम संस्कार करने के बाद मृतका की मां ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोसी युवक उनकी पुत्री को  छींटाकशी व छेड़छाड़ करता था। जिससे तंग आकर उसकी पुत्री ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मरने से पहले उसने यह बात परिजनों की भी बताई। मृतका के परिजनों ने पुलिस से जांच कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लोगो से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें : कॉर्बेट नेशनल पार्क में फोटो खींचने पर भड़का हाथी, पर्यटकों पर किया हमला

    यह भी पढ़ें : शिक्षकों ने खुद के प्रयासों से बदली सरकारी स्कूलों की तस्वीर