Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग सख्‍त, प्रशिक्षण से गायब अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Nov 2018 06:21 PM (IST)

    निर्वाचन विभाग की सख्ती के बाद भी अधिकारी चुनाव ड्यूटी को लेकर गंभीर नहीं हैं। सरगम सिनेमा हॉल में पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण में 11 अधिकारी गैरहाजिर रहे।

    चुनाव आयोग सख्‍त, प्रशिक्षण से गायब अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज

    नैनीताल, (जेएनएन) : निर्वाचन विभाग की सख्ती के बाद भी अधिकारी चुनाव ड्यूटी को लेकर गंभीर नहीं हैं। सरगम सिनेमा हॉल में पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण में 11 अधिकारी गैरहाजिर रहे। अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सुमन ने कहा कि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्मिक प्रभारी केके गुप्ता को अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इधर, चुनाव में ड्यूटी के लिए 806 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम ने चुनाव का सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण लिया। अपर निदेशक प्रशिक्षण प्रकाश चंद्र ने मतपेटी तैयार करने, बैलेट पेपर मोडऩे, मतपेटी सील करने समेत लेखा तैयार करने की जानकारी दी।प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ विनीत कुमार, एडीएम हरबीर सिंह, बीएल फिरमाल, आरओ पारितोष वर्मा, अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, प्रमोद कुमार, एपी बाजपेयी, रेखा कोहली, सीईओ केके गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस कार्की, प्रकाश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो पांच बजे बाद भी डाल सकेंगे वोट : जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सुमन ने कहा कि मतदान निर्धारित समय में ही होगा। शाम पांच बजे तक जो मतदाता लाइन में खड़े हैं उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर दिया जाएगा। हालांकि पांच बजे बाद कोई व्यक्ति मतदाताओं की लाइन में खड़ा नहीं होगा। मतदान केंद्रों में व्यापक सुरक्षा बल तैनात रहेगा, लिहाजा सभी लोग निडर होकर मतदान करें। सील मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखवाने का जिम्मा पीठासीन अधिकारियों के साथ जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का होगा।

    ये पीठासीन अधिकारी गैरहाजिर

    - भरत सिंह, अतिरिक्त जिला सहकारी अधिकारी भीमताल

    - राजेंद्र सिंह राणा, ग्राम विकास अधिकारी कोटाबाग

    - हरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रवक्ता जीआइसी हरिपुर जमनसिंह

    - ललित मोहन पांडे, प्रवक्ता जीआइसी सुंदरखाल

    - मनोज अधिकारी, अवर अभियंता सह नगर नियोजन कार्यालय हल्द्वानी

    ये मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित

    - हर्षवर्धन पाठक, जेई लघु सिंचाई

    - यशवर्धन जौहरी, कनिष्ठ सहायक वन विभाग

    - कुंवर पाल सिंह, सहायक अध्यापक

    - किशन राम टम्टा, सहायक अध्यापक

    - मनोज कुमार पांडे, प्रशासनिक अधिकारी

    - राकेश कुमार वर्मा, अपर सहायक प्रबंधक उद्योग

    यह भी पढ़ें : पौने दो साल हुए अभी तक स्टार्ट न हो पाई डबल इंजन की सरकार : प्रीतम सिंह

    यह भी पढ़ें : विशेष इंतजाम : चुनाव ड्यूटी में शामिल कर्मचारी आज और कल कर सकेंगे मतदान