Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष इंतजाम : चुनाव ड्यूटी में शामिल कर्मचारी आज और कल कर सकेंगे मतदान

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Nov 2018 02:33 PM (IST)

    प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी के कारण अपने मतदान स्‍थल से दूर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए यह विशेष व्‍यवस्‍था की है।

    विशेष इंतजाम : चुनाव ड्यूटी में शामिल कर्मचारी आज और कल कर सकेंगे मतदान

    नैनीताल, (जेएनएन) : अपने बूथ में मतदान करने में असमर्थ कार्मिक पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी के कारण अपने मतदान स्‍थल से दूर रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए यह विशेष व्‍यवस्‍था की है। ड्यूटी से जुड़े कर्मचारी आज व कल जाकर अपना बैलेट पेपर से अपना मतदान कर सकते हैं। इसके लिए 10 व 11 नवंबर की तिथि निर्धारित कर दी गई है। साथ ही शनिवार 10 नवंबर को रामपुर रोड आइबैक्स (सरगम सिनेमा) हॉल में दो हजार कर्मचारी चुनाव संचालन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। चुनाव ड्यूटी से जुड़े तमाम कर्मचारी, पुलिसकर्मी व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन अपने बूथ पर नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए वे भी अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए प्रशिक्षण स्थल से ही फार्म नंबर नौ हासिल कर सकेंगे। वहां पर बैलेट पेपर पर मतदान भी कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान की तैयारी : रिटर्निंग ऑफिसर पंकज उपाध्याय ने बताया कि मतदान के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। रिटर्निंग ऑफिसर एपी बाजपेयी ने बताया कि सरगम सिनेमा हॉल में दो हजार कर्मचारियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। इसमें अपर निदेशक प्रशिक्षण प्रकाश चंद्र, कुमाऊं विवि के कुलसचिव डॉ. महेश कुमार व परियोजना निदेशक बालकृष्ण कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रियाओं से अवगत कराएंगे।