Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की हिरासत से नदी में कूदा शराबी, लोगों ने तैरकर दोबारा पकड़ा NAINITAL NEWS

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 08 Sep 2019 08:05 AM (IST)

    शराब पीकर शोर शराबा करने वाले युवक को पुलिस द्वारा कोतवाली लाने के दौरान वह पुलिस के वाहन से नहर में कूद गया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई।

    पुलिस की हिरासत से नदी में कूदा शराबी, लोगों ने तैरकर दोबारा पकड़ा NAINITAL NEWS

    रामनगर (नैनीताल) जेएनएन : शराब पीकर शोर शराबा करने वाले युवक को पुलिस द्वारा कोतवाली लाने के दौरान वह पुलिस के वाहन से नहर में कूद गया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। बमुश्किल उसे नहर में जाकर पकड़ा। फिर कोतवाली लाकर उसका मेडिकल कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला भवानीगंज निवासी जावेद शराब पीकर शोर शराबा कर रहा रहा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो कोतवाली की डायल 112 वाहन मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर जैसे ही वाहन में बैठाने का प्रयास किया। इस बीच वह मौका देखकर पुलिस के वाहन से नहर में कूदकर भाग गया। उसके नहर में कूदते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। नहर में बहाव तेज होने की वजह से वह बहने लगा। इस बीच कुछ लोग भी उसे बचाने के लिए नहर में कूद गए। इसके बाद आरोपित को पकड़ लिया। उसे कोतवाली लाया गया। इसके बाद उसका मेडिकल कराने के लिए पुलिस सरकारी चिकित्सालय ले गई। एसएसआइ कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपित नशे में हुड़दंग कर रहा था। वह पुलिस वाहन से कूद गया था। जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया।

    यह भी पढ़ें : नकाबपोश तस्करों ने रेंज ऑफिस में घुसकर चौकीदार को पीटा