Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकाबपोश तस्करों ने रेंज ऑफिस में घुसकर चौकीदार को पीटा NAINITAL NEWS

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2019 09:56 AM (IST)

    रामनगर के फतेहपुर रेंज परिसर में चंदन के पेड़ों की सुरक्षा में जुटे चौकीदार को नकाबपोश तस्करों ने पीट दिया। ड्यूटी में तैनात जवानों के मौके पर पहुंचने से पहले तस्‍कर फरार हो गए।

    नकाबपोश तस्करों ने रेंज ऑफिस में घुसकर चौकीदार को पीटा NAINITAL NEWS

    हल्द्वानी, जेएनएन : फतेहपुर रेंज परिसर में चंदन के पेड़ों की सुरक्षा में जुटे चौकीदार पर शुक्रवार तड़के नकाबपोश तस्करों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। ड्यूटी में तैनात दो पीआरडी जवानों के मौके पर पहुंचने से पहले आधा दर्जन तस्कर फरार हो गए। वन विभाग ने पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी है। फतेहपुर वनक्षेत्राधिकारी के परिसर से तीन माह में दो बार चंदन का पेड़ गायब हो चुका है। मंगलवार रात दूसरी बार घटना होने के बाद तीन लोगों की रात्रि ड्यूटी तय की गई। इसके अलावा वनकर्मियों ने रातभर जंगल भी खंगाला। गुरुवार रात दैनिक श्रमिक के तौर पर काम करने वाले तारा भंडारी, पीआरडी जवान ओमप्रकाश और प्रकाश बुधलाकोटी ड्यूटी कर रहे थे। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे दैनिक श्रमिक तारा भंडारी ने देखा कि कुछ नकाबपोश परिसर में घुसकर चंदन के एक पेड़ पर आरी चला रहे थे। पेड़ आधा कट चुका था। भंडारी जैसे ही उनके नजदीक पहुंचे तो सभी डंडे लेकर उस पर टूट पड़े। चिल्लाने की आवाज सुनने पर पीआरडी जवान भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। हालांकि तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। रेंज परिसर में तस्करों के घुसने की सूचना मिलने पर रेंजर अमित कुमार ग्वासाकोटी और डिप्टी रेंजर किशोर गोस्वामी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद डीएफओ बीपी सिंह को भी सूचित किया गया।

    रेंजर अमित कुमार ने बताया कि घायल वनकर्मी का उपचार कराने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपी गई है। वहीं, थानाध्यक्ष मुखानी नंदन सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वन विभाग को आठ लोगों पर शक डिप्टी रेंजर कैलाश गोस्वामी ने बताया कि चेहरा छुपाने के लिए तस्करों ने नकाब पहना हुआ था। आठ लोग मामले में संदिग्ध लग रहे हैं। इनका नाम व पता निकाल लिया गया है। अब पुलिस को इनका मोबाइल नंबर देकर सर्विलांस पर लगाया जाएगा, जिससे पता चल जाएगा कि उस रात रेंज परिसर के पास इनकी लोकेशन तो नहीं थी। फतेहपुर मार्केट के कैमरे चेक किए वन विभाग की टीम ने घटना के बाद शुक्रवार सुबह फतेहपुर मार्केट के अलावा एक दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी चेक किया। लेकिन कुछ साफ नजर नहीं आ सका। जनवरी में डिप्टी रेंजर पर हमला हुआ था इससे पूर्व जनवरी में खनन माफिया ने रेंज परिसर में घुसकर डिप्टी रेंजर संग अभद्रता व मारपीट करने का प्रयास करते हुए सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले थे। बीपी सिंह, डीएफओ, रामनगर ने बताया कि अवैध खनन में लिप्त वाहनों को पकड़ने की वजह से पूरा विवाद खड़ा हुआ था। रेंज परिसर में इस तरह की घटना होना काफी गंभीर है। रेंजर से पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। हमलावरों को जल्द पकड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : गलत जाति प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहीं जसपुर की सीडीपीओ बर्खास्त