Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    झिरना जोन में हाथी को उकसाने के मामले में जिप्सी, चालक व गाइड का प्रवेश प्रतिबंधित

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Mar 2019 07:41 PM (IST)

    कॉर्बेट पार्क में नियमों के उल्लंघन पर सीटीआर प्रशासन गंभीर हो गया है। झिरना जोन में हाथी को उकसाने के मामले में जिप्सी एवं चालक व गाइड का प्रवेश जांच चलने तक बैन कर दिया गया है।

    झिरना जोन में हाथी को उकसाने के मामले में जिप्सी, चालक व गाइड का प्रवेश प्रतिबंधित

    रामनगर, जेएनएन : कॉर्बेट पार्क में नियमों के उल्लंघन पर सीटीआर प्रशासन गंभीर हो गया है। कॉर्बेट में झिरना जोन में हाथी को उकसाने के मामले में जिप्सी एवं चालक व गाइड का प्रवेश जांच चलने तक बैन कर दिया गया है। नियमों की अनदेखी का यह गंभीर मामला एनटीसीए के अधिकारियों के संज्ञान में भी आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉर्बेट के झिरना जोन में जिप्सियों से कुछ पर्यटक भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान एक हाथी जिप्सियों की ओर बढऩे लगा, लेकिन जिप्सियां आगे नहीं बढ़ाई गई। नजदीक आने पर उसमें मौजूद पर्यटक हाथी को भगाने के लिए शोर करने लगे। इससे हाथी चिंघाड़ मारकर जिप्सी में मौजूद पर्यटकों की ओर भागा। हमला होने पर चालक जिप्सी को भगाकर ले गया। इस अफरातफरी में पर्यटकों की एक जिप्सी गड्ढे में फंस गई। इसके बाद हाथी ने जिप्सी पर अपना गुस्सा निकाला। हाथी को उकसाने का वीडियो वायरल हुआ तो पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले को बेहद गंभीर मानते हुए अधिकारियों ने अधीनस्थ स्टाफ से पूछताछ की। कॉर्बेट के निदेशक राहुल ने एसडीओ कालागढ़ रमाकांत तिवारी को इस प्रकरण की जांच सौंपी। एसडीओ तिवारी ने बताया कि पार्क में भ्रमण में गाइड की जिम्मेदारी होती है कि नियमों की अनदेखी न करे। इसकी जांच चल रही है। जांच चलने तक चालक, जिप्सी व गाइड पर बैन लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें : देवभूमि में लड़का-लड़की की शिक्षा में भेदभाव, बेटियां सरकारी स्कूल में, बेटों के लिए कॉन्वेंट

    यह भी पढ़ें : टिकट वितरण से पूर्व डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, दावेदारों को इस तरह से साधेंगे