Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली ने जीता ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी का खिताब

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jun 2018 05:18 PM (IST)

    96वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में सीएजी दिल्ली ने करनाल हॉकी क्लब को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

    दिल्ली ने जीता ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी का खिताब

    नैनीताल, [जेएनएन]: 96वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में सीएजी दिल्ली ने करनाल हॉकी क्लब को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

    फ्लैट्स मैदान पर जिला क्रीड़ा संघ व डीएसए क्लब के तत्वावधान में खेले गए फाइनल में सीएजी दिल्ली व करनाल हाकी क्लब करनाल की टीम आमने-सामने थी। मध्यांतर तक दोनों ही टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर थी। खेल के अंतिम मिनट में दिल्ली की टीम ने एक गोल दागकर मुकाबले को दो-एक से जीत लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजयी टीम की ओर से इमरान व मिथिलेश तथा पराजित टीम की ओर से गगनदीप ने गोल किया। निर्णायक खालिद हसन, गुरप्रीत सिंह व जीएस सांगा थे। विधायक संजीव आर्य व पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह सिंह रावत ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। 

    विजेता टीम को ट्राफी के साथ ही 75 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम की ट्राफी व पचास हजार रुपये दिए गए। समारोह का संचालन हेमंत बिष्ट व नवीन पांडे ने किया।

    बेहतरीन परफार्मेंस पर मिले पुरस्कार

    बेस्ट फारवर्ड-कोर आफ सिग्नल जालंधर के घनश्याम

    बेस्ट हॉफ बैक-सीएजी दिल्ली के इमरान जूनियर,

    बेस्ट फुल बैक- करनाल के नरेन्द्र यादव 

    बेस्ट गोलकीपर-नेशनल हाकी क्लब कपूरथला के इमरान खान

    नैनी अवार्ड -करनाल के रोमन 

    अनुशासित टीम -एसएसबी लखनऊ

    यह भी पढ़ें: पूर्वांश के प्रदर्शन से आरआर क्रिकेट ऐकेडमी ने जीता मुकाबला

    यह भी पढ़ें: अनुष्का, अक्षिता और अक्षत ने जीता बैडमिंटन का खिताब

    यह भी पढ़ें: फ्लाइफॉट क्लब की क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बड़ी जीत