Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णमासी की रात तंत्र-मंत्र करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत nainital news

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Nov 2019 09:50 AM (IST)

    रामनगर के मालधन गाव के श्मशान घाट के समीप पूर्णमासी की रात तंत्र-मंत्र करने गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थिथियों में बरामद किया गया है। इससे गांव में हड़कंप मचा है।

    पूर्णमासी की रात तंत्र-मंत्र करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत nainital news

    रामनगर, जेएनएन : रामनगर के मालधन गांव के श्मशान घाट के पास पूर्णमासी की रात तंत्र-मंत्र करने गए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ। उसका शव नदी किनारे पड़ा मिला। मौके पर उसकी बाइक, मोबाइल व तंत्र-मंत्र की सामग्री भी पड़ी मिली। परिजन उसकी हत्या की आशका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया युवक की स्वाभाविक मौत बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालधन गाव के पीपलपड़ाव निवासी धर्मवीर सैनी (27) पुत्र किशन सैनी दिहाड़ी मजदूर था। वह गांव में लोगों के बुलावे पर तंत्र-मंत्र की पूजा भी करता था। सोमवार प्रात: 11 बजे वह पूजा करने की बात कहकर घर से निकला। रात तक वह घर नहीं लौटा तो उसके भाई महावीर ने धर्मवीर के मोबाइल पर कॉल की, लेकिन उसका नम्बर बंद था। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के शमशान घाट के समीप नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा। सूचना पर मालधन पुलिस मौके पर पहुंची। युवक नदी किनारे पत्थर पर उल्टा गिरा हुआ था। उसकी आख के नीचे चोट के निशान थे। मौके पर उसकी बाइक व तंत्र-मंत्र का सामान भी पड़ा था। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया। उसकी जेब से मिले मोबाइल से डायल हुई कॉल पर पुलिस ने संपर्क किया तो उसकी शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

    मामला संदिग्ध लगने पर नैनीताल से एसपी क्राइम रचिता जुयाल व रामनगर सीओ पंकज गैरोला भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों व लोगों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेज दिया गया। माना जा रहा है कि धर्मवीर सैनी सोमवार को पूर्णमासी की रात में तंत्र-मंत्र की पूजा करने शमशान घाट गया होगा। इसी बीच संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई। इधर मृतक धर्मवीर के भाई महावीर ने उसकी हत्या की आशका जताई है। उसने बताया कि उसका भाई अविवाहित था। चार भाइयों में वह दूसरे नंबर का था। वहीं पंकज गैरोला, सीओ रामनगर ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। लग रहा है जैसे धर्मवीर खुद ही असंतुलित होकर पत्थरों गिर पड़ा होगा। जिससे उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। वह शराब पीने का भी आदी था। बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

    यह भी पढ़ें : पुलिस कस्‍टडी से फरार तस्‍कर की तलाश में नेपाल से संपर्क साध रही पुलिस

    यह भी पढ़ें : प्राइवेट बस संचलक कर रहे अभद्रता, खटीमा के नाम पर बिठाया और उतार दिया रुद्रपुर में ही

    comedy show banner
    comedy show banner