Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कस्‍टडी से फरार तस्‍कर की तलाश में नेपाल से संपर्क साध रही पुलिस nainital news

    बनबसा पुलिस की कस्टडी से फरार चरस तस्कर तीन बाद भी सुरक्षा एजेसिंयों के हाथ नहीं चढ़ पाया है। अब नेपाल पुलिस प्रशासन से संपर्क साधा जा रहा है।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 12 Nov 2019 06:08 PM (IST)
    पुलिस कस्‍टडी से फरार तस्‍कर की तलाश में नेपाल से संपर्क साध रही पुलिस nainital news

    चम्पावत/टनकपुर, जेएनएन : बनबसा पुलिस की कस्टडी से फरार चरस तस्कर तीन बाद भी सुरक्षा एजेसिंयों के हाथ नहीं चढ़ पाया है। पिछले तीन दिनों से जहां पुलिस के अलावा वन विभाग, खुफिया विभाग व अन्य सुरक्षा एजेंसियां जंगल में उसकी खाक छान रही है। वहीं, अब तस्कर के नेपाल जाने के अंदेशे पर पुलिस प्रशासन नेपाल प्रशासन से मामले में मदद के लिए संपर्क साध रही है। इधर, चल्थी पुलिस आसपास के गांवों में रहने वाले नेपाली मूल के लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि तीन दिन पूर्व बनबसा पुलिस ने नेपाल के गणेश बोहरा पुत्र विष्णु बोहरा निवासी ग्राम सुईल वार्ड नंबर 11 को 5.750 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। अगले दिन पुलिस द्वारा मेडिकल कराने के उपरांत चंपावत कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। इस बीच बस्तिया व आंठों मिल के पास लघुशंका बताते हुए चरस तस्कर चकमा देकर पूर्व दिशा की ओर भाग गया। उसे पकडऩे के लिए तीन थानों की पुलिस जंगलों की खाक तो छान ही रही है। साथ ही पुलिस टीमें वन विभाग को साथ लेकर ड्रोन के जरिये भी तस्कर में की तलाश कर रही है, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं पुलिस ने नेपाल पुलिस से भी संपर्क साध कर आरोपी चरस तस्कर के घर भी छानबीन करवा रही है। सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों के कुछ लोग सिविल यूनीफार्म में नेपाल में घूम रहे हैं। वहीं चल्थी पुलिस भी तस्कर की तलाश करने को आसपास के गांवों में लोगों से पूछताछ कर रही है। जिससे कि उसके बारे में पता चल सके। सीओ बीसी पंत ने बताया कि इस संबंध में नेपाल पुलिस से भी मदद के लिए संपर्क साधा जा रहा है।   

    पूर्व में भी पकड़ी जा चुकी चरस

    लघुशंका के बहाने से चरस तस्कर को पुलिस ने जिस जगह वाहन से उतारा, उस स्थान से लगे मार्ग से पूर्व में भी नेपाल से लाई जा रही चरस पुलिस ने पकड़ी थी। उससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि तस्कर को उस रास्ते के बारे में पूरी जानकारी थी इसीलिए वह वहां से उतरा था।

    यह भी पढ़ें : शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर छेड़छाड़ के बाद उचक्‍कों ने युवती के अपहरण की कोशिश की

    यह भी पढ़ें : जिम कॉर्बेट से लेकर बर्फीले मुक्तेश्वर तक किंग कोबरा का वास, फिर भी आज तक किसी इंसान को नहीं डसा