Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: हाइवे पर दिनदहाड़े हो रहा काला कारोबार, पहाड़ जाने वाले वाहनों से धड़ल्ले से उतारे जा रहे ज्वलनशील पदार्थ

    By manish sahEdited By: riya.pandey
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 02:39 PM (IST)

    हाइवे पर खैरना स्थित तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय के नजदीक पैट्रोल डीजल तथा रसोई गैस का काला कारोबार खूब फल फूल रहा है। तहसील मुख्यालय के नजदीक स्थित मैदान पर पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से पैट्रोल डीजल व रसोई गैस उतार तस्करी की जा रही है। बीच बाजार क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे काले कारोबार से पूरे बाजार क्षेत्र पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

    Hero Image
    पेट्रोलियम पदार्थो व रसोई गैस तस्करी से बाजार पर मंडरा रहा खतरा

    संवाद सूत्र, गरमपानी। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर पेट्रोलियम पदार्थों व रसोई गैस की तस्करी जोर पकड़ गई है। पेट्रोल डीजल के काले कारोबार से बाजार क्षेत्र में भी खतरा मंडरा रहा है। बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। कालाबाजारी से सरकार को भी राजस्व की चपत लग रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाइवे पर खैरना स्थित तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय के नजदीक पैट्रोल डीजल तथा रसोई गैस का काला कारोबार खूब फल फूल रहा है। तहसील मुख्यालय के नजदीक स्थित मैदान पर पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से पैट्रोल डीजल व रसोई गैस उतार तस्करी की जा रही है। बीच बाजार क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे काले कारोबार से पूरे बाजार क्षेत्र पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें - Paudi: पौड़ी में पुलिस विभाग ने सभी थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्रवाई, सत्यापन न कराने पर 12 मकान मालिकों का चालान

    दिन के उजाले में काले कारोबार

    खुलेआम हो रहे काले कारोबार से जहां सरकार को राजस्व की चपत लग रही है वहीं पहाड़ के उपभोक्ता भी ठगे जा रहे हैं। दिन के उजाले में हो रहे काले कारोबार पर जिम्मेदारों की नजर न पड़ना गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। वाहनों से उतारे जा रहे ज्वलनशील पदार्थ से कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। लोगों ने मामले पर कार्रवाई कर तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाने की पुरजोर मांग उठाई है।

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand: कुमार विश्वास व लेफ्टिनेंट जनरल मध्य कमान NS राजा ने किए बदरी-केदार के दर्शन, इन-इन जगहों पर की पूजा-अर्चना