अल्मोड़ा में खोली जाएगी नृत्य अकादमी: वालिया
मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार रामकुमार वालिया ने कहा कि अल्मोड़ा में जल्द नृत्य अकादमी खोली जाएगी। साथ ही कलाकारों को पेशन भी दी जाएगी।
नैनीताल। मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार रामकुमार वालिया ने कहा कि अल्मोड़ा में जल्द नृत्य अकादमी खोली जाएगी। साथ ही कलाकारों को पेशन भी दी जाएगी।
नैनीताल क्लब में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच करोड़ की एफडी कराई है। इसके ब्याज से कलाकारों को पेंशन दी जाएगी। स्कूलों में राज्य की संस्कृति से संबंधित विषय लेने वाले छात्रों को विशेष छात्रवृति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर रोज 18 घंटे काम कर रहे हैं। ऐसे में अधिकारियो को भी 12 घंटे रोज ड्यूटी करनी होगी। कुछ अधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार करना ही होगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
पढ़ें-आबकारी नीति के खिलाफ केएमवीएन कर्मियों ने किया प्रदर्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।