Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुटबाजी दरकिनार कर साथ आए कांग्रेसी, हरदा बोले-आपकी लालटेन के लिए तेल लेकर खड़ा रहूंगा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Feb 2020 08:44 AM (IST)

    मौका था सरकार को घेरने का और कार्यक्रम कांग्रेस की लालटेन पदयात्रा। इस यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश स्तर के सभी क्षत्रप साथ नजर आए।

    गुटबाजी दरकिनार कर साथ आए कांग्रेसी, हरदा बोले-आपकी लालटेन के लिए तेल लेकर खड़ा रहूंगा

    हल्द्वानी, गोविंद बिष्ट : मौका था सरकार को घेरने का और कार्यक्रम कांग्रेस की लालटेन पदयात्रा। इस यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश स्तर के सभी क्षत्रप साथ नजर आए। एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में एंट्री और फिर रामलीला मैदान तक कार्यकर्ताओं संग पहुंचकर पूर्व सीएम व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भी संदेश दिया कि कांग्रेस और उसके सभी नेता साथ हैं। अंदरूनी गुटबाजी को दरकिनार कर अब सरकार को हर मोर्चे पर घेरा जाएगा। हरदा ने भाषण की शुरुआत में ही कहा- आपकी लालटेन के लिए हरीश रावत तेल लेकर खड़ा है। जब भी बुलाओगे मैं दौड़ा चला आऊंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीसी की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में मचा था घमासान

    एक माह पहले पीसीसी की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में घमासान मच गया था। पार्टी दो धड़ों में बंटी नजर आने लगी थी। वरिष्ठ नेताओं की बयानबाजी से विवाद और बढ़ा। बीते मंगलवार को रामनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व सीएम हरीश रावत के अलग-अलग कार्यक्रम करने की वजह से फिर चर्चा होने लगी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में आयोजित लालटेन पदयात्रा में प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सीएम, जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, महेंद्र पाल, चम्पावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन बिष्ट, पिथौरागढ़ के पूर्व विधायक मयूख महर, पुरोला के पूर्व विधायक राजकुमार के अलावा कुमाऊं भर से पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे थे। पदयात्रा से लेकर रामलीला मैदान में आयोजित सभा तक में सभी चेहरे मौजूद रहे। मंच से संबोधन के दौरान सभी ने सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लडऩे और 2022 में कांग्रेस को सत्ता में वापसी दिलाने का संकल्प भी लिया।

    मेयर बगल वाले पार्क में

    विकास की अनदेखी को लेकर जिस समय कांग्रेसी दिग्गज रामलीला मैदान में हुंकार भर रहे थे, तब मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला बगल वाले डीके पार्क का निरीक्षण कर कर रहे थे। लालटेन यात्रा को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी के बाद मेयर व नेता प्रतिपक्ष में ठनी थी।

    तराई के शेर ऊपर आओ

    रामलीला मैदान में सभा के दौरान पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ व पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी कार्यकर्ताओं के बीच नीचे बैठे थे। नजर पडऩे पर पूर्व सीएम हरीश रावत, एआइसीसी सदस्य सुमित हृदयेश व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने जोशी से मंच पर आने का आग्रह किया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ने बेहड़ से कहा कि तुम तो तराई के शेर हो, आओ ऊपर आओ। हालांकि, फिर भी दोनों नीचे बैठे रहे। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही।

    यह भी पढ़ें : कांग्रेस का फर्ज है कि वह लोकतंत्र को कमजोर करने वाली हर ताकत के खिलाफ लड़े 

    यह भी पढ़ें : सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी, लालटेन लेकर ढूंढा भाजपा का विकास