सामने आया कांग्रेस में असंतोष, वित्त मंत्री के खिलाफ दिया धरना
छात्रसंघ चुनाव को लेकर कांग्रेस में असंतोष खुलकर सामने आ गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने वित्त मंत्री के खिलाफ धरना दिया और इस दौरान वह मौन व्रत पर रहे।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: छात्रसंघ चुनाव को लेकर कांग्रेस में असंतोष खुलकर सामने आ गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने वित्त मंत्री के खिलाफ धरना दिया और इस दौरान वह मौन व्रत पर रहे।
वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश और उनके पुत्र मंडी समिति अध्यक्ष सुमित हृदयेश पर आरएसएस पृष्ठभूमि के प्रत्याशी नीरज मेहरा को छात्रसंघ चुनाव में बाहर से समर्थन देने का आरोप है। एनएसयूआई प्रत्याशी को हराने के खुला आरोप लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी अपने समर्थकों के साथ स्वराज आश्रम में मौन व्रत के साथ धरने पर बैठे।
पढ़ें: कांग्रेस ने दलितों का वोट बैंक की तरह किया इस्तेमालः त्रिवेंद्र
कल रात ही सोशल मीडिया के जरिये प्रकाश जोशी ने मौन ब्रत का एलान कर दिया था। उनके साथ आज राजस्व मंत्री यशपाल आर्य के पुत्र संजीव आर्य, पूर्व दर्जा मंत्री ललित जोशी, लालकुआं सीट से पिछली बार चुनाव हरेंद्र बोरा, प्रदेश प्रवक्ता ममता जोशी, ब्लाक प्रमुख हल्द्वानी भोला भट्ट, एनएसयूआई पदाधिकारी सुमित्तर भुल्लर, सचिन जलाल, संजय बिष्ट, उबेश राजा, आशा बिष्ट सहित कांग्रेस के तमाम चेहरे भी धरने में शामिल हुए। कालाढूंगी व रामनगर विधानसभा क्षेत्र से अधिक कार्यकर्ता इस विरोध में शामिल हुए, जबकि हल्द्वानी से नाममात्र लोग शामिल हैं।
पढ़ें-चेहरे पर सही समय पर निर्णय लेगा भाजपा आलाकमानः धर्मेंद्र प्रधान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।