दुष्कर्म की घटना से तीन घंटे गुस्से के हवाले रहा नैनीताल, तस्वीरों में देखें बवाल के दौरान के हालात
Nainital Crime नैनीताल में एक मुस्लिम ठेकेदार द्वारा एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना ने शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर दिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने। उन्होंने समुदाय विशेष के व्यापारियों की दुकानों को निशाना बनाया और तोड़फोड़ की।
जागरण संवाददाता नैनीताल। Nainital Crime: समुदाय विशेष के 65 साल के ठेकेदार के शर्मनाक कृत्य की वजह से बुधवार रात शहर के सौहार्द में खलल पड़ गया। तीन घंटे तक गुस्से की आग भड़कती रही।
लोग शांत होने का तैयार नहीं थे। वह आरोपित की जनता के हवाले करने की मांग पर अड़े रहे और पुलिस समझाकर माहौल शांत कराने की कोशिश करती रही, मगर भीड़ के गुस्से के आगे शुरुआत में कोई आश्वासन काम नहीं आया।
समुदाय विशेष की दुकानों को बनाया निशाना
लोग इस कदर भड़क गए कि मल्लीताल कोतवाली से महज दस मीटर को दूरी पर गाोपड़ाव में उन्होंने समुदाय विशेष के व्यापारियों की दुकानों को निशाना बना दिया। काउंटर बाहर फेंकने के बाद सड़क पर ही नारेबाजी की जाने लगी। पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा।
सत्यापन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
रात साढ़े नौ बजे लोग मल्लीताल कोतवाली में जुट गए थे। पुलिस पर आरोप लगाया गया कि शहर में सत्यापन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। ऐसे अराजक तत्व यहां मौजूद हैं, जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।
लोगों को जब पता चला कि आरोपित 65 साल का बुजुर्ग है तो उनका गुस्सा और भड़क गया। भीड़ मल्लीताल में ही समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल की और बढ़ने लगी। कोतवाली से तब तक आसपास के थानों की फोर्स को बुला लिया गया था।
दुकानों के बाहर लगे काउंटरों को तोड़ा
माहौल बिगड़ता और लोगों को धार्मिक स्थल की और बढ़ता देख पुलिस ने रास्ते में अपना वाहन खड़ा कर दिया। इसके बाद लोग फिर कोतवाली आ धमके और नारेबाजी करने लगे। जब सीओ ने समझाने का प्रयास किया तो लोग तब भी लोग नहीं माने। उन्होंने कोतवाली से बाहर आकर फिर दुकानों के बाहर लगे काउंटरों को सड़क पर पलटकर तोड़ना शुरू कर दिया।
पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई। सिर्फ समझाने का प्रयास और शांत होने का आग्रह करती रही। लोगों ने एक के बाद एक कई दुकानों में तोड़फोड़ की। सड़क पर ही नारेबाजी शुरू हुई तो इससे पुलिस की चुनौती और बढ़ गई।
बाद में अपर जिलाधिकारी पीएस चौहान, एसपी सिटी जगदीश चंद्र सीओ प्रमोद साह ने किसी तरह से मामले की शांत करवाया। गुस्साई भीड़ आरोपित के घर को बुलडोजर नी से ध्वस्त करने की मांग करती रही। भीड़ में शामिल युवा आरोपित को उनके हवाले करने की भी मांग कर रहे थे। कहा कि आरोपित को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।