Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ओलावृष्टि-अंधड़ का अलर्ट, चारधाम यात्रा मार्ग पर सतर्क रहने की सलाह

    Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी बारिश की वजह से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत मिली है।

    By Vijay joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 30 Apr 2025 09:01 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Weather : चारधाम यात्रा मार्ग पर भी वर्षा के कारण सतर्क रहने की सलाह। Concept Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम भी बना हुआ है। अगले कुछ दिन मौसम परिवर्तित रह सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने प्रदेशभर में ही जगह-जगह ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी वर्षा के कारण सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Nainital आने वाले पर्यटकों से वसूला जाएगा एक और टैक्‍स, जेब पर बढ़ेगा ज्‍यादा भार

    धूप और बादलों की आंख-मिचौनी

    दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। दोपहर में कहीं-कहीं चटख धूप भी खिली, लेकिन शाम को बादल मंडराने लगे। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ीं। चोटियों पर हिमपात के आसार बने हुए हैं।

    मौसम के बदले मिजाज से फिलहाल प्रदेश में भीषण गर्मी से फौरी राहत है। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है। प्रदेश में पहाड़ लेकर मैदान हल्की हवा चलने से भी उमस से राहत है। हालांकि, अगले कुछ दिन मौसम के तेवर तल्ख रहने का अनुमान है।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack के बाद उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर अलर्ट, पुलिस व पर्यटन विभाग को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

    अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में गुरुवार को पहाड़ से मैदान तक आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार और गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में भी अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। चारधाम और यात्रा मार्गों पर भी वर्षा-ओलावृष्टि की आशंका है। जिसे लेकर संबंधित जिलों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने और वाहनों की आवाजाही सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जाए।