Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम धामी बोले- निवेश प्रस्ताव से पहाड़ी युवाओं को मिलेगा रोजगार, इन जगहों पर पुल मंजूरी के लिए पीएम व गडकरी का धन्यवाद

    By kishore joshiEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 05:50 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जमरानी के साथ लखवाड़ परियोजना भी बनाई जाएगी। उत्तराखंड में लंबे समय से रुके हुए अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। पीएम मोदी के सपने के अनुसार इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने विद्या भारती की ओर से सुसंस्कृत विश्वविद्यालय स्थापना के लिए भूमि सहित अन्य जरूरतें पूरी कराने में पूरी मदद की घोषणा की।

    Hero Image
    सीएम धामी बोले- निवेश प्रस्ताव से पहाड़ी युवाओं को मिलेगा रोजगार

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में 84 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों से पहाड़ के हर बेरोजगार को राेजगार दिलाया जाएगा। उन्होंने जमरानी बांध और रामनगर के धनगढ़ी में पुल की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा इससे लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। पुल बनने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जमरानी के साथ लखवाड़ परियोजना भी बनाई जाएगी। उत्तराखंड में लंबे समय से रुके हुए अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। पीएम मोदी के सपने के अनुसार, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने विद्या भारती की ओर से सुसंस्कृत विश्वविद्यालय स्थापना के लिए भूमि सहित अन्य जरूरतें पूरी कराने में पूरी मदद की घोषणा की।

    निवेश प्रस्ताव से राज्य को हर तरह से मिलेगा लाभ

    मुख्यमंत्री धामी शनिवार को विद्या भारती संचालित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से मिले 84 करोड़ के निवेश प्रस्ताव से राज्य को प्रत्यक्ष व परोक्ष लाभ मिलेगा।

    सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में अपने स्कूली व कालेज के दिनों की याद करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान सीएम ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले टॉपर्स को सम्मानित किया।

    इससे पहले मुख्यमंत्री धामी, पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, राष्ट्रीय मंत्री किशनवीर, विधायक सरिता आर्य,, विधायक राम सिंह कैड़ा ने 110 फिट ऊंचे तिरंगे के अलावा विद्यालय के नवीन प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया।

    पूर्व सीएम कोश्यारी ने विद्यालय की नींव के ईट केपी काला, बाला साहब देवरस सहित अन्य को याद किया। साथ ही कहा कि नई शिक्षा नीति का मूल मंत्र विद्या भारती से लिया गाय है। देश के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के माध्यम से इंडिया से भारत बनाने की संकल्पना को पूरा किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand Divas 2023: राज्य स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर हुई बैठक, सभी सरकारी भवन होंगे प्रकाशमान

    इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष व रुहेलखंड विवि के कुलपति प्रो केपी सिंह, संरक्षक केपी काला, व्यवस्थापक श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, प्रधानाचार्य डा. सूर्यप्रकाश सहित लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया, मंडी परिषद अध्यक्ष डा. अनिल डब्बू, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, नितिन कार्की, चतुर बोरा सहित डीआइजी वाईएस रावत, डीएम वंदना, एसएसपी पीएन मीणा, सीडीओ डा. संदीप तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा व संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन माधव प्रसाद त्रिपाठी के साथ ही रक्षित कर्नाटक व कृष्णा त्यागी ने किया।

    यह भी पढ़ें - Nainital News: बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में सब्जियों के बाद अब दालों की उपज प्रभावित, निराश हुए किसान; पलायन को मजबूर