Uttarakhand: भ्रष्टाचार करने वाला कोई कितना ही बड़ा क्यों न हो अवश्य कारवाई होगी, हल्द्वानी में बोले सीएम धामी
पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम धामी ने कहा कि काम में लेटलतीफी नहीं चलेगी। कुमाऊं कमिश्नर इस कार्य की लगातार समीक्षा करेंगे। इस योजना से शहर में बिजली पानी सीवर लाइन समेत तमाम कार्य होंगे। जल्द ही इसका असर देखने को मिलने लगेगा।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। CM Dhami in Haldwani: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टचार के विरुद्ध पहले से ही काम कर रही है। आगे भी हमारे संज्ञान में भ्रष्टाचार का कोई मामला आता है और उसमें कोई कितना बड़ा क्यों न हो, अवश्य कार्रवाई होगी। कानून के आधार पर ही काम होगा। अभी हमने कैबिनेट की बैठक में जनहित में कई अहम निर्णय लिए हैं। हमारी सरकार जनसवांद पर फोकस कर रही है। वैसे भी हमने उत्तराखंड को 2025 तक हिंदुस्तान का श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए हमें पीएम नरेन्द्र मोदी का लगातार मागर्दशन मिल रहा है।
काम में लेटलतीफी नहीं चलेगी
शुक्रवार को सर्किट हाउस में नगर निगम की 2200 करोड़ योजना की समीक्षा बैठक लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम धामी ने कहा कि काम में लेटलतीफी नहीं चलेगी। कुमाऊं कमिश्नर इस कार्य की लगातार समीक्षा करेंगे। इस योजना से शहर में बिजली, पानी, सीवर लाइन समेत तमाम कार्य होंगे। जल्द ही इसका असर देखने को मिलने लगेगा।
ये विकास कार्य भी गिनाए
शहर के एक धार्मिक आयोजन में पहुंचे सीएम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने के बाद धर्म-संस्कृति का उत्थान हुआ। अयोध्या में भव्य व दिव्य राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हुआ। उत्तराखंड में भी आपदा के बाद केदारनाथ को संवारने का काम हुआ। सबसे अच्छा यह है कि पीएम ने रोपवे का शिलान्यास किया है। अब हेमकुंड साहिब में भी रोपवे से आसानी से पहुंचना संभव हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी के आने से पहले भड़के हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, धरने पर बैठे, लगाया ये आरोप; Video
राज्य को बनाना है मॉडल
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने इस बार मिथक तोड़ा है। जहां हर पांच वर्ष में सरकार बदलती थी, लेकिन इस बार फिर से पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनी। हमने भी जनहित में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए प्रयास शुरू किए हैं। मतांतरण पर सख्त कानून बनाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर दृष्टि में राज्य को माॅडल बनाना है। उस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। इस दौरान विधायक बंशीधर भगत, डा. मोहन सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।
एमबी मैदान में भागवत कथा सुनने पहुंचे
सीएम पुष्कर सिंह धामी एमबी इंटर कालेज मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भी शामिल हुए। सबसे पहले ठाकुर श्रीमान प्रियालाल जी के दरबार में पूजन, दर्शन किए। भागवत जी का पूजन करने के बाद व्यासपीठ पर विराजित प्रसिद्ध कथावाचक मृदुल कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया। भव्य पंडाल से संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि जिनके ऊपर भगवान की कृपा होती हैं, उन्हें ही श्रीमद्भागवत कथा सुनने का पुण्य फल प्राप्त होता है। इस दौरान कथा वाचक मृदुल कृष्ण शास्त्री ने सीएम धामी को यशस्वी व तेजस्वी व्यक्तित्व का धनी बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।