Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती, 2022 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के होंगे अपने भवन सीएम

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Feb 2020 04:57 PM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती जल्द कर दी जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं।

    प्रदेश में जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती, 2022 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के होंगे अपने भवन सीएम

    हल्द्वानी, जेएनएन : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती जल्द कर दी जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जैसे एनसीआरटी की किताबें लागू की गई हैं उसी तरह प्रत्येक स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध करा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने 2022 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भवन देने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम होंगे आयोजित

    गुरुवार को मधुबन बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य का पहला ऐसा प्रदेश होगा जहां सभी स्कूल वर्चुअल होंगे वर्तमान में 500 स्कूल वर्चुअल कर दिए गए हैं। शिक्षा में सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 मार्च को सरकार के तीन साल पूरे होने पर 70 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी विधायक अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। सीधे जनता से संवाद कर अपने तीन साल के कार्यकाल के बारे में बताएंगे वह भी खुद इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे ब्लॉकों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन ब्लॉकों की 150 की आबादी को लिंक रोड से जोड़ दिया जाएगा मुख्यमंत्री ने डॉन एप्लीकेशन सेंटर बनाए जाने की बात कही और कहा कि इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही प्रदेश सरकार एक ड्रोन सिटी भी बना रही है। फिलहाल सिटी कौन सी होगी इसका जिक्र उन्होंने नहीं किया।

    विद्युत शवदाह गृह से स्‍वच्‍छ होगा वातावरण

    हल्द्वानी में विद्युत शवदाह गृह के शिलान्यास पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह से वातावरण स्वच्छ होगा। यह एक अभिनव पहल है। मृत्यु से पहले किए जाने वाले कपाल क्रिया पर उन्होंने तीखा कमेंट भी किया और कहा कि कपाल क्रिया केवल योगियों के लिए होती है। कपाल क्रिया किसे आम आदमी के लिए नहीं इसलिएविद्युत शवदाह गृह में ही शवदाह किया जाए। इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि राज्य में विकास प्रगति पर है लालटेन दिखाने वालों को यह पता नहीं है कि अपनी ही विधानसभा में वह विकास खोज रहे हैं जबकि नेता प्रतिपक्ष रहते से पहले इंदिरा हरदेश वित्त मंत्री रह चुकी है अगर उन्हें अपनी विधानसभा में विकास नहीं दिख रहा है तो इसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं।

    यह भी पढ़ें : मिनी बैंक में हुए तीन करोड़ के घोटाला मामले में हाइकोर्ट ने सोसायटी के एमडी मांगी रिपोर्ट

    यह भी पढ़ें : मुख्‍यमंत्री का विरोध कर रहे दर्जनाें कांग्रेसी गिरफ्तार, पुलिस से तीखी नोकझोंक