Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ में बादल फटने से बीआरओ का वैली ब्रिज बहा, उफान पर धौली और काली नदी

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 09:12 PM (IST)

    cloudburst in Pitharagarh पिथौरागढ़ में लगातार दूसरे दिन बारिश से नुकसान हुआ है। कल भूस्खलन तो आज बादल फटने से सोबला मार्ग में भेती नाले पर बीआरओ का वैली मोटर पुल बह गया। दारमा घाटी को जोड़ने वाले पुल टूटने से यह मार्ग दो से तीन सप्ताह तक बंद रहेगा।

    Hero Image
    cloudburst in Pitharagarh दारमा का सम्पर्क भंग हो चुका है।

    जागरण संवाददाता, धारचूला (पिथौरागढ़) : cloudburst in Pitharagarh उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पिछले एक सप्ताह से रुक रुककर बारिश हो रही है। कल ही भूस्खलन ने धारचूला में काफी नुकसान हुआ है। वहीं आज शनिवार को तहसील के तल्ला दारमा के सोबला क्षेत्र में बादल फटने से झिमिर गांव का भेती नाला सहित धौली गंगा नदी ऊफान पर आ चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारमा से संपर्क भंग

    बादल फटने से पानी के तीव्र वेग से तवाघाट -दारमा मार्ग पर पड़ने वाला भेती नाले पर बना बीआरओ का वैली मोटर पुल बह गया। इसी के साथ दारमा का सम्पर्क भंग हो चुका है। 

    विकराल हुआ भेती नाला

    सोबला निवासी समाज सेवी रामू रोकाया ने देर सायं इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी है। सूचना के अनुसार क्षेत्र में बादल फटा है। बादल झिमिर गांव के भेती नाले क्षेत्र में फटा। बादल फटने से भेती नाले ने विकराल रूप ले लिया।

    नदियों का जलस्तर बढ़ा

    सोबला मार्ग में भेती नाले पर बीआरओ का वैली मोटर पुल बह गया है। यही मार्ग सोबला से चीन सीमा से लगे दारमा घाटी को जोड़ता है। पुल बहने से दारमा मार्ग के दो से तीन सप्ताह तक बंद रहने की संभावना है। घाटी में धौली गंगा नदी सहित सभी नदी, नालों का जलस्तर काफी अधिक बढ़ चुका है। जिसके चलते काली नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

    क्षति के आंकलन को भेजी टीम

    ये सभी नदी नाले काली नदी में ही मिलते हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार ने बताया कि सोबला में बादल फटने की सूचना मिल चुकी है। क्षति के आंकलन के लिए राजस्व टीम भेजी गई है। झिमिर गांव तहसील मुख्यालय से लगभग 45 से 50 किमी की दूरी पर स्थित है।

    धारचूला में सेना बचाव एवं राहत कार्य मे जुटी

    धारचूला में एलधारा से गिरे बोल्डर से मकानों के ध्वस्त होने से  खतरे में आए क्षेत्र के परिवारों को शिफ्ट कराया जा रहा है। सेना की कुमाऊँ स्काउट ने बचाव एवं राहत कार्य मे जुटी है।

    स्काउट के सीओ कर्नल अजय पाल सिंह घटना की सूचना मिलनेवपर सुबह नावीढांग से कही पर वाहन तो कही पर पैदल सफ़सर कर धारचूला पहुंचे। उनके मार्ग निर्देशन पर सेना के जवान परिवारों को शिफ्ट करा रहे है।

    यह भी पढ़ें : Video में देखें, पिथौरागढ़ में पहाड़ी से गिरे ट्रक के बराबर पत्थर, कई मकान, पेड़ व बिजली के पोल ध्वस्त, सेना तैनात

    दरकती पहाड़ी, निरंतर भूस्खलन, ठप ड्रेनेज और वाहनों का बढ़ता दबाव, नैनीताल के भविष्य को भू-विज्ञानी चिंतित