Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhimtal Bus Accident Photos: खाई में बस गिरते ही मच गई चीख-पुकार, 30 यात्री थे सवार... बच्‍चा समेत चार की मौत

    Bhimtal Bus Accident अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में गिर गई है। बस में 30 यात्री सवार थे। जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में अब तक 26 घायल यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे में 04 लोगों (01 बच्चा 02 महिला 01 पुरुष) की मृत्यु की पुष्टि की गई है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 25 Dec 2024 05:14 PM (IST)
    Hero Image
    Bhimtal Bus Accident: बच्‍चे सहित चार लोगों की मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, भीमताल। Bhimtal Bus Accident: अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही उत्‍तराखंड रोडवेज बस आमडाली के पास गहरी खाई में गिर गई। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। बस में 30 यात्री सवार थे। जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बच्‍चा भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे की शिकार बस हल्‍द्वानी की

    उत्‍तराखंड रोडवेज की ये बस हल्द्वानी डिपो की है। जो रोज सुबह हल्द्वानी से 7.30 बजे पिथौरागढ़ को निकलती है। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह छह बजे करीब पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को वापसी करते है।

    यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल में खाई में गिरी, चार की मौत

    सीएम धामी ने व्‍यक्‍त किया दुख

    मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि 'भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।'

    बीते माह अल्‍मोड़ा में हुए बस हादसे में गई थी 36 जान

    बता दें कि अभी पिछले माह ही अल्‍मोड़ा में बस हादसा हुआ था, जिसमें 36 बस सवार लोगों की मौत हो गई थीं। वहीं 25 लोग घायल हुए थे। बस में कुल 55 लोग सवार थे।

    30 बस सवार घायल और चार लोगों की मौत

    दुर्घटना में चार यात्रियों की मृत्यु हो गई। 26 यात्री गंभीर व सामान्य रूप से घायल हुए हैं। जिसमें 23 घायलों का डा. सुशीला तिवारी अस्पताल व तीन घायलों को निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों में छह पिथौरागढ़ नर्सिंग कालेज की छात्राएं हैं।

    Bhimtal Bus Accident: खाई में इधर-उधर छिटके पड़े थे यात्री, कोई बेसुध तो कोई दर्द से कराहते हुए मांग रहा था मदद

    भर्ती घायल के उपचार के लिए एम्स से डाक्टरों की एक टीम हल्द्वानी पहुंची

    इधर, एसटीएच में भर्ती घायल के उपचार के लिए एम्स से डाक्टरों की एक टीम हल्द्वानी पहुंच गई है। हादसे में 04 लोगों (01 बच्चा, 02 महिला, 01 पुरुष) की मृत्यु की पुष्टि की गई है।

    दूसरी बस को बचाने के चक्‍कर में हुई हादसे की शिकार

    बताया कि उक्‍त बस हल्‍द्वानी की ओर से आ रही बस को बचाने के चक्‍कर में हादसे की शिकार हुई। चारों यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई थी।  

    यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, यात्रियों से खचाखच भरी बस खाई में गिरी; 36 की मौत