Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhimtal Bus Accident: खाई में इधर-उधर छिटके पड़े थे यात्री, कोई बेसुध तो कोई दर्द से कराहते हुए मांग रहा था मदद

    Bhimtal Bus Accident बुधवार को भीमताल के पास एक भयानक बस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए। बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री बेसुध हो गए जबकि कुछ दर्द से कराहते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बचाव कार्य में मदद की।

    By sumit joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 25 Dec 2024 08:14 PM (IST)
    Hero Image
    Bhimtal Bus Accident : भीमताल के पास खाई में इधर-उधर छिटके पड़े हुए थे बस सवार यात्री. Jagran

    जासं, हल्द्वानी। Bhimtal Bus Accident : भीमताल से आगे आमडाली के पास रोडवेज की बस पैराफिट से टकराकर जैसे ही खाई में गिरी तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस की छत अलग होते ही यात्री इधर-उधर छिटक कर गिरने लगे। कुछ लोग गाड़ी की सीटों के बीच में फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंजर इतना दर्दनाक था कि मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग स्थिति को देखकर सहम गए। वहीं, हादसे का शिकार हुए कुछ यात्री खाई में बेसुध पड़े हुए थे और जिन्हें थोड़ी होश थी वे दर्द से कराहते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी हल्द्वानी के कठघरिया निवासी संजय भट्ट ने घटना का हाल सुनाया।

    Bhimtal Bus Accident Photos: खाई में बस गिरते ही मच गई चीख-पुकार, 25 यात्री थे सवार... बच्‍चा समेत चार की मौत

    रोडवेज बस के थोड़ा ही पीछे थी संजय की कार

    संजय ने बताया कि वह अपनी निजी कार से एक परिचित को हर्तोला से एसटीएच दिखाने ला रहा था। हादसे का शिकार हुई रोडवेज बस के थोड़ा ही पीछे उनकी कार थी। उन्होंने बताया कि भीमताल से आगे आमडाली के पास अचानक बस अनियंत्रित होती दिखी और पैराफिट से टकराते हुए खाई में चले गई। पैराफिट के बाद बस खाई में एक बड़े पेड़ से टकराई और उसके बाद नीचे चले गई।

    बस जिस तेजी से खाई में जा रही थी, उसी तेजी से उसमें सवार यात्रियों की चीखें भी बढ़ रही थीं। अंत में जाकर बस खाई में एक संकरे स्थान में जाकर ठहर गई। इस दौरान लगे झटके के बाद भी कुछ लोग छिटक कर झाड़ियों में चले गए।

    गुजर रहे वाहन चालकों ने दी पुलिस प्रशासन को सूचना

    घटना होते ही स्थानीय ग्रामीण और पास से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने रुककर पहले पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। राहत आने की प्रतीक्षा किए बगैर ही खाई में उतर गए। हल्द्वानी निवासी संजय ने बताया कि उनके परिचित अस्वस्थ थे, लेकिन हादसे की गंभीरता को देखते हुए पहले यात्रियों को खाई से निकालने में मदद की उसके बाद एसटीएच पहुंचकर उपचार करवाया।

    बस में पिथौरागढ़ नर्सिंग कालेज के 20 छात्र-छात्राएं थे सवार

    पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस में राजकीय नर्सिंग कालेज पिथौरागढ़ के 20 छात्र-छात्राएं सवार थे। बताया जा रहा है हादसे में तीन छात्र घायल हुए हैं, जबकि अन्य को हल्की चोट पहुंची है।

    सभी छात्र-छात्राएं संस्थान में शीतकालीन अवकाश के चलते अपने घरों को लौट रहे थे। पिथौरागढ़ राजकीय नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राएं बुधवार प्रात: पांच बजे रोडवेज स्टेशन से हल्द्वानी डिपो की बस में सवार होकर अपने घरों को रवाना हुए।

    उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल में खाई में गिरी, चार की मौत

    बताया जा रहा है भीमताल के पास आमडाली के निकट बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। नर्सिंग कालेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार अधिकांश छात्र-छात्राएं भीमताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा आदि क्षेत्रों के थे।

    इनमें मनीष सिंह रावत, दीक्षा प्रकाश, भूमिका, दीक्षा बिष्ट, नेहा लमगड़िया, रिया चौबे, हर्षिता बोनाल, भारती सिंह, अक्षिता गिरि, कोमल आर्या, निधि पुरी, गीतांजली, कल्पना रावत, ममता जोशी, अंकिता, वंशिका, सुमन, निशा, रंजना, ज्योति बिष्ट आदि शामिल थे। कालेज प्रशासन के अनुसार बस में सवार सभी छात्र-छात्राओं के स्वजन से वार्ता कर ली गई है। हादसे में अधिकांश छात्र-छात्राओं को हल्की चोटें पहुंची हैं, जबकि कोमल आर्या, मनीष रावत व निधि को गंभीर चोट लगी है।