Bhimtal Bus Accident: खाई में इधर-उधर छिटके पड़े थे यात्री, कोई बेसुध तो कोई दर्द से कराहते हुए मांग रहा था मदद
Bhimtal Bus Accident बुधवार को भीमताल के पास एक भयानक बस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए। बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री बेसुध हो गए जबकि कुछ दर्द से कराहते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बचाव कार्य में मदद की।
रोडवेज बस के थोड़ा ही पीछे थी संजय की कार
गुजर रहे वाहन चालकों ने दी पुलिस प्रशासन को सूचना
बस में पिथौरागढ़ नर्सिंग कालेज के 20 छात्र-छात्राएं थे सवार
पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस में राजकीय नर्सिंग कालेज पिथौरागढ़ के 20 छात्र-छात्राएं सवार थे। बताया जा रहा है हादसे में तीन छात्र घायल हुए हैं, जबकि अन्य को हल्की चोट पहुंची है।
सभी छात्र-छात्राएं संस्थान में शीतकालीन अवकाश के चलते अपने घरों को लौट रहे थे। पिथौरागढ़ राजकीय नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राएं बुधवार प्रात: पांच बजे रोडवेज स्टेशन से हल्द्वानी डिपो की बस में सवार होकर अपने घरों को रवाना हुए।
उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल में खाई में गिरी, चार की मौत
बताया जा रहा है भीमताल के पास आमडाली के निकट बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। नर्सिंग कालेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार अधिकांश छात्र-छात्राएं भीमताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा आदि क्षेत्रों के थे।
इनमें मनीष सिंह रावत, दीक्षा प्रकाश, भूमिका, दीक्षा बिष्ट, नेहा लमगड़िया, रिया चौबे, हर्षिता बोनाल, भारती सिंह, अक्षिता गिरि, कोमल आर्या, निधि पुरी, गीतांजली, कल्पना रावत, ममता जोशी, अंकिता, वंशिका, सुमन, निशा, रंजना, ज्योति बिष्ट आदि शामिल थे। कालेज प्रशासन के अनुसार बस में सवार सभी छात्र-छात्राओं के स्वजन से वार्ता कर ली गई है। हादसे में अधिकांश छात्र-छात्राओं को हल्की चोटें पहुंची हैं, जबकि कोमल आर्या, मनीष रावत व निधि को गंभीर चोट लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।