Move to Jagran APP

Haldwani के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में होगा भक्ति महोत्सव, सनातन समाज बनेगा भागीदार, तैयार हुई रूपरेखा

हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाले भक्ति महोत्सव में सनातन धर्म के सभी समाज वर्ग जाति के लोग एक छत के नीचे आकर सनातन धर्म का उत्सव मनाएंगे। वाल्मीकि समाज के चार हजार लोग धर्म ध्वज यात्रा निकालेंगे। सीएम धामी भी इस आयोजन में शामिल करेंगे।

By ganesh pandeyEdited By: Rajesh VermaPublished: Fri, 23 Sep 2022 10:02 PM (IST)Updated: Fri, 23 Sep 2022 10:02 PM (IST)
Haldwani के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में होगा भक्ति महोत्सव, सनातन समाज बनेगा भागीदार, तैयार हुई रूपरेखा
एमबी इंटर कालेज मैदान में होने वाले इस आयोजन में प्रख्यात कथावाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी कथा सुनाएंगे।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : धार्मिक संस्था हरि शरणम जन (Hari Sharnam Jan) की ओर से नवंबर में होने वाले भक्ति महोत्सव की रूपरेखा शुक्रवार को घोषित हो गई। सांसद अजय भट्ट, विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट, सुमित हृदयेश, सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व संस्था प्रमुख स्वामी रामगोविंद दास भाईजी ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम पोस्टर का अनावरण किया।

prime article banner

सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आएंगे

भाईजी ने कहा कि हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज (Haldwani MB Inter College) के मैदान में होने वाले इस आयोजन में सनातन धर्म के सभी समाज, वर्ग, जाति के लोग एक छत के नीचे आकर सनातन धर्म का उत्सव मनाएंगे। वाल्मीकि समाज के चार हजार लोग धर्म ध्वज यात्रा निकालेंगे, जिसका स्वागत सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

मृदुल कृष्ण गोस्वामी सुनाएंगे कथा

आयोजन के तहत ही नव युवक संघ की ओर से 1100 की संख्या में मंगल कलशयात्रा व भागवतजी की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। जिसका स्वागत हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर किया जाएगा। एमबी इंटर कालेज मैदान में होने वाले इस आयोजन में प्रख्यात कथावाचक मृदुल कृष्ण गोस्वामी कथा सुनाएंगे।

सामूहिक विवाह का अायोजन भी होगा

भक्ति महोत्सव के तहत ही 111 कन्याओं के सामूहिक विवाह में जोहार शौका समाज पारंपरिक वेशभूषा में बारात निकाली जाएगी। बारात का स्वागत बंगाली समाज करेगा।

रक्तदान शिविर लगेगा, महिला उद्यमी स्टॉल लगाएंगे

रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से वृहद रक्तदान शिविर लगेगा। आनंद हाट के जरिये महिला लघु उद्यमियों के स्टाॅल लगेंगे। भाईजी ने बताया कि अब तक 90 समाज, संगठन कार्यक्रम जुड़ चुके हैं।

यह होगा आयोजन का स्वरूप

आठ नवंबर: धर्म ध्वज यात्रा

12 नवंबर: मंगल कलश यात्रा

13 से 19 नवंबर: श्रीमद भागवत कथा

18 नवंबर: वृहद रक्तदान शिविर

19 नवंबर: 111 कन्याओं का सामूहिक कन्यादान

ये भी पढ़ें :

Sanskaarshala : बच्चों ने सीखे इंटरनेट मीडिया पर बहस के संस्कार, बोले- गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ने की जरूरत 

Haldwani MBPG College : इधर छात्रनेताओं ने प्राचार्य कक्ष में जड़ा ताला, उधर शासन ने बढ़ा दी एक हजार सीटें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.